Hindi

5 Twist: डिंपी का भाई लेगा ग्रैंड एंट्री, Anupama के लिए बड़ी आफत

Hindi

अनुपमा में हो रहा फैमिली ड्रामा

अनुपमा (Anupama) में इन दिनों खूब फैमिली ड्रामा चल रहा है। आए दिन डिंपी किसी ना किसी को अपना निशाना जरूर बनाती है। जानें शो में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा-अनुज का क्वालिटी टाइम

शो में अनुज और अनुपमा भी एक साथ वक्त बिताने वाले हैं। माया की मौत के बाद दोनों ने चैन की सांस नहीं ली थी। अब साथ में दोनों क्वालिटी टाइम बिताएंगे।

Image credits: Star plus
Hindi

डिंपी में पड़ेगा तमाचा

डिंपी एक बार फिर से शाह हाउस की शांति भंग करती नजर आएगी। वह बा-बाबूजी के साथ बदतमीजी करेगी। लेकिन इसबार अनुपमा, डिंपी को जोरदार तमाचा देगी।

Image credits: Star plus
Hindi

शाह हाउस का बंटवारा

अब डिंपी घर के बंटवारे की डिमांड करेगी। अनुपमा, डिंपी से कहेगी कि अबसे शाह हाउस में किचन से लेकर हर चीज दो-दो होंगी। अब डिंपी को नीचा दिखाने के लिए अनुपमा नए पैंतरे आजमाएगी।

Image credits: Star plus
Hindi

आपस में भिड़े तोषू और समर

समर, तोषू पर उसकी खुशियों से जलने का आरोप लगाता है। इतना ही नहीं, वो अपने बड़े भाई को लूजर तक कहेगा। इसके बाद समर और तोषू में खूब तनातनी होगी।

Image credits: star plus
Hindi

डिंपी के भाई की एंट्री

डिंपी का भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है। वह अनुपमा और परिवार के लोगों के प्रति कड़वाहट से भरी हुई है। अब शो में डिंपी के भाई की एंट्री होने वाली है जो शाह हाउस में रहेगा।

Image credits: Star plus

कौन है ये शख्स जो करता है KBC में अमिताभ बच्चन को तैयार?

GHKKPM के 3 Twist: इस वजह से आंदोलन पर बैठ जाएगी सवि

22 साल में 20 गुना बढ़ी अमिताभ बच्चन की फीस, KBC के हर सीजन की सैलरी

GHKKPM Twist: ईशान के कजिन के खिलाफ केस करेगी सवि