GHKKPM के 3 ट्विस्ट: यह शख्स कर देगा सवि का एक्सीडेंट
TV Aug 12 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि की हुई रैगिंग
'गुम है किसी के प्यार में' में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि की कालेज में रैगिंग हो जाती है, जिसके बाद वो आनदोलन पर बैठ जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा स्टूडेंट के साथ मीटिंग
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान, सवि को इंसाफ दिलाने के लिए क्लास के सारे स्टूडेंट के साथ मीटिंग करेगा। इस दौरान उसे पूरा मामला पता चलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को पता चलेगा पूरा मामला
ईशान को स्टूडेंट्स बताएंगे कि दुर्वा और उसके दोस्तों ने मिलकर सवि की रैगिंग ली थी। इस दौरान सवि सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप साबित नहीं कर पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को नहीं अच्छा लगेगा ईशान का फैसला
ऐसे में ईशान अपनी बहन दुर्वा और उसके दोस्तों के फाइनल एग्जाम में 10-10 मार्क्स काट कर बात खत्म कर देगा। ईशान का ये फैसला सवि को अच्छा नहीं लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सड़कों पर भटकेगी सवि
उसके बाद सवि परेशान होकर घर जाएगी, तो वहां उसे घर पर ताला लगा हुआ मिलेगा। ऐसे में वो सड़कों पर भटकने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि का हो जाएगा एक्सीडेंट
इसके में पीछे से एक कार आकर सवि को टक्कर मार देगी और तभी उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के घर पहुंच जाएगी सवि
सबसे बड़ा ट्विस्ट तो यह आएगा कि सवि का एक्सीडेंट ईशान की चाची की कार से होगा। इसके बाद वो उसे अपने घर ले जाएंगी जहां उसे ईशान मिल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा खास?
अब देखना खास होगा कि क्या ईशान सवि की रैंगिंग का पूरा सच्चाई का पता लगा पाएगा या नहीं? वहीं फैंस दोनों की लव स्टोरी का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं।