TV

फूट-फूट कर रो देगा रोमिल, Anupamaa के सामने खुलेगा अधिक का राज?

Image credits: Social Media

अनु के सामने नहीं आ पाएगा अधिक का सच

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अधिक का सच अनु के सामने आते आते रुक जाता है।

Image credits: Social Media

अधिक को खरी खोटी सुनाएगा रोमिल

अब शो के आने वाले एपिसोड में रोमिल, अधिक को नकली और दोगला कहेगा। इस पर अनु उससे पूछेगी कि वो ऐसा क्यों कह रहा है, लेकिन वो बिना कुछ कहे वहां से चला जाएगा।

Image credits: Social Media

रोमिल करेगा अनु से खुलकर बात

अनु रोमिल को और कंफर्टेबल करने की कोशिश करेगी। इस बीच रोमिल रोते हुए अपने अकेलेपन के बारे में उसे बताएगा। वो कहेगा कि उसके पिता कभी उसके लिए नहीं थे और अब मां भी छोड़ कर चली गई है।

Image credits: Social Media

अनु को आएगा रोमिल पर तरस

यह सुनने के बाद अनु को उससे सहानुभूति होगी। तभी वहां पर पाखी का फोन बज जाएगा, जिससे उसे पता चलेगा कि वहां पाखी भी है और उसके बाद वो ये बात बंद कर देगा।

Image credits: Social Media

अनुज को होगा शक

इसके बाद अनु, रोमिल की बातों को अनुज से शेयर करेगी इस पर अनुज उससे कहेगा कि लैपटॉप टूटने के समय पाखी कुछ ज्यादा ही घबराई हुई लग रही थी।

Image credits: Social Media

समर करेगा फैमिली को मिस

दूसरी ओर शाह हाउस में समर को अपने परिवार की कमी खलेगी, साथ ही उसके परिवार को भी समर को अलग करके अच्छा नहीं लगेगा।

Image credits: Social Media

अधिक के खिलाफ खड़ा होगा रोमिल

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में रोमिल और पाखी एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करना शुरू कर देंगे। वहीं रोमिल, अधिक के खिलाफ पाखी के साथ खड़े हो जाएगा।

Image credits: Social Media

आने वाले दिनों में क्या होगा खास

आगे के एपिसोड में कहानी क्या मोड़ लेती है ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं प्रोड्यूसर अनु और अनुज की लव स्टोरी को कैसे बढ़ाएंगे फैंस को इसका भी बेसब्री से इंतजार है।

Image credits: Social Media