यह शख्स लूटेगा सवि की इज्जत, GHKKPM में आएहा नया TWIST
TV Mar 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि की कार का हुआ एक्सीडेंट
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि अपनी सहेली की फीस भरने में मदद करती है। इस दौरान सवि का कार से एक्सीडेंट हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स ने किया सवि को परेशान
फिर कार में बैठा शख्स बहाने से सवि को छूने की कोशिश करेगा। ऐसे में सवि परेशान हो जाएगी। उसके बाद सवि को पता चलेगा कि वो आदमी ईशान का मामा है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान, सवि से पूछेगा यह बात
उसके बाद सुरेखा अपने भाई का इंट्रोडक्शन सबको करवाएगी। दूसरी ओर ईशान, सवि से पूछेगा कि उसने एडमिनिस्ट्रेशन के काम में क्यों धख्ल दिया। ऐसे में सवि पहले तो ईशान को कुछ नहीं बताएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान सवि से कहेगा यह चीज
फिर सवि, ईशान को बताएगी कि उसकी सहेली की फीस जमा होकर भी गायब हो चुकी है। ऐसे में ईशान, सवि को इस मामले से दूर रहने की सलाह देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशान को आएगा गुस्सा
इसी बीच ईशान को पता चलेगा कि कॉलेज के बच्चे धरने पर बैठ हैं। फिर ईशान को बताया जाएगा कि ये प्रोटेस्ट सवि करवा रही है। ये बात जानकर ईशान को गुस्सा आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ऐसे खोलेगी मामा की पोल
वहीं सुरेखा का भाई बार-बार सवि को हाथ लगाने की कोशिश करेगा। सवि मामा की हरकतों से परेशान हो जाएगी और फिर पूरे परिवार को उसकी सच्चाई बता देगी।