YRKKH MAHA Spoiler: क्या शो में इस शख्स की होने वाली है मौत?
Hindi

YRKKH MAHA Spoiler: क्या शो में इस शख्स की होने वाली है मौत?

अभीरा का हुआ एक्सीडेंट
Hindi

अभीरा का हुआ एक्सीडेंट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे अरमान के पैरों तले जमीन खिसक गई है।

Image credits: Social Media
अरमान का हुआ बुरा हाल
Hindi

अरमान का हुआ बुरा हाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को हॉस्पिटल लेकर जाएगा और पूरा हॉस्पिटल सिर पर उठा लेगा। वो बार-बार अभीरा से मिलने की जिद्द करेगा और डॉक्टर्स उसे संभाल भी नहीं पाएंगे।

Image credits: Social Media
इस वजह से फूट-फूटकर रोया अरमान
Hindi

इस वजह से फूट-फूटकर रोया अरमान

फिर डॉक्टर अरमान को बताएंगे कि अगले 24 घंटे अभीरा के लिए काफी मुश्किल भरे हैं। फिर अभीरा को देखने वहां पर परिवार के सभी लोग आ जाएंगे। ऐसे में अरमान अपनी मां के गले लगकर रोने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान का सहारा बनेगी रूही

फिर सभी लोग चलें जाएंगे, लेकिन रूही वहां पर रुकेगी। इस मौके पर अस्पताल की नर्स अरमान को बाहर जाने के लिए कहेगी, लेकिन अरमान अपनी जिद्द में किसी की नहीं सुनेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान के ऐसे क्लोज आएगी रूही

तब रूही, अरमान को समझाकर बाहर ले जाएगी। इसके बाद अस्पताल में रूही अपनी हद पार करेगी और सोते समय अरमान के क्लोज आने लगेगी। वहीं अभीरा को होश आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से चिढ़ जाएगी रही

ऐसे में अरमान तुरंत ही रूही को छोड़कर अभीरा के पास चला जाएगा। इस दौरान अरमान और अभीरा काफी ज्यादा करीब आ जाएंगे और रूही ये सब देखकर चिढ़ जाएगी।

Image credits: Social Media

जानिए कौन है Khatron Ke Khiladi से रोहित शेट्टी के 8 फेवरेट कंटेस्टेंट

GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब को ऐसे इंप्रेस करेगी सवि

जानिए किन 7 TV सेलेब्स का है बॉलीवुड सेलेब्स से खास कनेक्शन?

Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से जेल में चक्की पीस रही अनु