GHKKPM TWIST: सवी की हल्दी में इसकी वजह से होगा जमकर हंगामा
TV Aug 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवी-रजत की हुई सगाई
गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी-रजत की सगाई हो गई है। ऐसे में दोनों की फैमलीज शादी की तैयारियों में बिजी है।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी से पहले ही इस शख्स की मां बनेगी सवी
अब शो में दिखाया जाएगा कि सई को पता चलेगा कि रजत, सई से शादी करने वाला है, जिससे वो खुश हो जाएगी और उसे मां बुलाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी से मिलने पहुंचेगा यह शख्स
इसके बाद सवी-रजत की हल्दी की रस्म चलेगी, जिसमें खूब बवाल होगा। दरअसल आशिका सच जानने के चक्कर में सवी से मिलने पहुंच जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इससे होगा सवी का झगड़ा
इस वजह से सवी और रजत का झगड़ा हो जाएगा। इस झगड़े के की वजह से यश सवी और रजत के पास पहुंच जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत-सवी की होगी हल्दी की रस्म
हालांकि, यश को कुछ नहीं पता चलेगा। झगड़े के बाद सवी और रजत अपनी हल्दी की रस्म में हिस्सा लेंगे और इस दौरान रजत के हाथ से सवी के ऊपर हल्दी गिर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आशका को पता चलेगी यह सच्चाई
ऐसे में सवी और रजत के बीच खूब रोमांस होगा। वहीं जल्द ही आशिका को भी सवी और रजत की शादी के बारे में पता चल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत-सवी को अलग करने का यह शख्स बनाएगा प्लान
ऐसे में आशिका सवी-रजत को अलग करने का प्लान बनाएगी और सवी के कान भरने की कोशिश करेगी। आशिका ,सवि से शादी न करने को बोलेगी।