Anupamaa Spoiler Alert: यह शख्स करेगा आध्या पर जान लेवा हमला
TV Aug 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के सामने आई यह सच्चाई
अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या जिंदा है और वो इंडिया वापस आ गई है। वहीं अनुज, आध्या को देख लेता है और उसका पीछा करने लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या पर ऐसे पड़ेगी अनुज की नजर
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज मंदिर जाएंगे, जहां पर उनकी नजर आध्या पर पड़ेगी। वो वहां पर अपनी नई मां के साथ जाएगी। ऐसे में वो आध्या को बुलाने लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या को मिलेगी नई पहचान
हालांकि, आध्या, अनुज-अनुपमा की एक नहीं सुनेगी और कार में बैठकर वहां से चली जाएगी। वहीं उसकी नई मां उसे आध्या से प्रिया बना देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या पर यह शख्स करेगा टॉर्चर
वहीं दिखाया यह भी जाएगा कि आध्या की नई मां साइको होगी और इस वजह से वो आध्या को कमरे में कैद करके रखेगी और उस पर टॉर्चर करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या के साथ होगी जबरदस्ती
आध्या की नई मां उसे जबरदस्ती अपनी पसंद के कपड़े पहनाएगी, लेकिन जैसे ही आध्या बाहर जाने की जिद्द करेगी, तो वह उस पर हमला कर देती है और मारने की धमकी देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
तब उस महिला का पति (मीनू के कॉलेज का डीन) आकर आध्या को बचाता है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा और अनुज, आध्या को कैसे वापस पा पाएंगे।