Hindi

कौन हैं यह खूबसूरत लड़की, जिसने कन्फर्म की 'Bigg Boss 18' में एंट्री?

Hindi

'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट?

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' जल्दी ही टीवी पर लौटेगा। इस बीच रियलिटी टीवी स्टार कशिश कपूर चर्चा में आ गई हैं। 'बिग बॉस' में एंट्री पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कशिश कपूर लेंगी 'बिग बॉस' में एंट्री?

दरअसल, हालिया सोशल मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कशिश कपूर ने ऐसे संकेत दिए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि उन्होंने 'बिग बॉस' में अपनी एंट्री कन्फर्म कर दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कशिश कपूर ने ऐसा क्या इशारा किया?

कशिश के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में एक फैन ने पूछा- 'बिग बॉस में आप आओगे?' तो उन्होंने हां में जवाब दिया। फिर एक फैन ने पूछा- 'क्या आप बिग बॉस में हो?' तो उन्होंने कहा- हां मैं हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या वाकई 'बिग बॉस' में आएंगी कशिश कपूर?

'बिग बॉस' के लिए सेलेब्स शो के साथ नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करते हैं। ऐसे में कशिश का खुलकर शो में एंट्री स्वीकारना सवाल खड़ा करता है कि क्या वे वाकई शो का हिस्सा बन रही हैं?

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं कशिश कपूर

कशिश कपूर पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, मॉडल, डांसर, एक्ट्रेस और एंकर हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, उनकी उम्र अभी 23 साल की है।

Image credits: Instagram
Hindi

रियलिटी टीवी स्टार हैं कशिश कपूर

कशिश कपूर रियलिटी टीवी स्टार हैं। वे डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' में बतौर कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ दिख चुकी हैं। दोनों सेमी फाइनल तक पहुंच गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

10 लाख रुपए लेकर स्प्लिट्सविला से बाहर हो गई थीं कशिश कपूर

फिनाले से ठीक पहले जब कशिश और दिग्विजय को फिनाले और 10 लाख रुपए में से किसी एक चीज को चुनने का मौक़ा दिया गया तो कशिश ने 10 लाख रुपए चुके और शो से बाहर हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

बिहार में जन्मी, पलीं, बढीं, पढ़ीं कशिश कपूर

जानकारी के मुताबिक़, कशिश बिहार के पूर्णिया पैदा हुईं। यही उनका पालन-पोषण हुआ और स्कूली शिक्षा भी उन्होंने यहीं से ली। बाद में पढ़ाई के लिए वे नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी चली गई थीं।

Image credits: Instagram

GHKKPM Spoiler: सवी की सगाई में यह शख्स लाएगा तूफान, होगा जमकर हंगामा

जानिए KBC के लिए अमिताभ बच्चन का कौन है स्टाइलिस्ट, वसूलता है करोड़ों

Anupamaa Maha Twist: शो में हुई अनु-अनुज के नए दुश्मन की एंट्री

अदाएं दिखा शमा सिकंदर ने ढाया कहर, दिए ऐसे-ऐसे कातिलाना पोज, PHOTOS