Hindi

GHKKPM Spoiler: सवी की सगाई में यह शख्स लाएगा तूफान, होगा जमकर हंगामा

Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे परेशान

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रजत-सवी की सगाई हो रही है। वहीं रजत सगाई से गायब हो जाता है, जिससे सब परेशान हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को रजत पर आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि बॉलीवुड सिंगर शान के साथ रजत धमाकेदार एंट्री करेगा। ऐसे में रजत के आते ही सवी उस पर भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत-सवी के बीच होगा रोमांस

हालांकि, शान बीच में आकर सब ठीक कर देते हैं। फिर सगाई के दौरान सवी और रजत के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इसी बीच आशिका भी सगाई में पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत के खिलाफ आशका बनाएगी यह प्लान

फिर सगाई रुकवाने के लिए आशका सबसे कहेगी कि रजत का सई के अलावा एक बेटा भी है, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। ये बात सुनकर सवी शॉक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत लेगा यह फैसला

इन सब के बीच अमन को बेल मिल जाएगी और ऐसे में रजत उसे सगाई में बुलाएगा। रजत सबसे कहेगा कि असली मुजरिम पकड़ा गया है। इसके बाद अमन पूरे परिवार से माफी मांगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

गुस्से में यह काम करेगी सवी

लेकिन इस दौरान सवी, अमन को माफ नहीं करेगी और रजत से नाराज हो जाएगी। ऐसे में सवी गुस्से में आकर यह शादी तोड़ भी सकती है, जिससे कहानी में ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

जानिए KBC के लिए अमिताभ बच्चन का कौन है स्टाइलिस्ट, वसूलता है करोड़ों

Anupamaa Maha Twist: शो में हुई अनु-अनुज के नए दुश्मन की एंट्री

अदाएं दिखा शमा सिकंदर ने ढाया कहर, दिए ऐसे-ऐसे कातिलाना पोज, PHOTOS

GHKKPM Spoiler Alert: क्या सगाई से पहले सवी को धोखा देगा रजत