Anupama के 2 Twist: अनु में होगी इन दो लोगों की एंट्री, आएगा खूब तूफान
TV Aug 14 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज हुआ पागल
अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज को लग रहा है कि आध्या मर गई है, जिसकी वजह से वो पागल हो गया है। ऐसे में अनु आध्या को ढूंढ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों की शो में होगी एंट्री
हालांकि, खबर आ रही है कि शो में 2 नए किरदारों की एंट्री होने वाली है, जिससे शो में नया ट्रैक देखने को मिलेगा। जिन एक्टर्स की शो में एंट्री होगी, वो हैं जय जावेरी और शिवानी गोसाईं।
Image credits: Social Media
Hindi
जय जावेरी निभाएंगे यह रोल
जय जावेरी अनुपमा की भांजी मीनू के कॉलेज के डीन का रोल निभाएंगे। यह अनुपमा की किस्मत बदलने का काम करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आशा भवन को बिकने से ऐसे बचाएगी अनु
दरअसल जय कॉलेज के डीन के रूप में अनुपमा को कैटरिंग और कैंटीन दोनों का ऑर्डर देगा, जिससे आशा भवन बिकने से बच जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स लेकर आएगा नया तूफान
वहीं शो में शिवानी गोसाईं का भी अहम रोल होगा। शिवानी शो में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान लेकर आएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को पहचानने से इंकार करेगी आध्या
दरअसल शिवानी, अनुज-अनु की बेटी आध्या की नई मां होंगी। शिवानी सीरियल में आध्या को प्रिया नाम देती है। वहीं आध्या भी अनु को अपनी मां मानने से इंकार कर देती है।