Hindi

Anupama के 2 Twist: अनु में होगी इन दो लोगों की एंट्री, आएगा खूब तूफान

Hindi

इस वजह से अनुज हुआ पागल

अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज को लग रहा है कि आध्या मर गई है, जिसकी वजह से वो पागल हो गया है। ऐसे में अनु आध्या को ढूंढ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों की शो में होगी एंट्री

हालांकि, खबर आ रही है कि शो में 2 नए किरदारों की एंट्री होने वाली है, जिससे शो में नया ट्रैक देखने को मिलेगा। जिन एक्टर्स की शो में एंट्री होगी, वो हैं जय जावेरी और शिवानी गोसाईं।

Image credits: Social Media
Hindi

जय जावेरी निभाएंगे यह रोल

जय जावेरी अनुपमा की भांजी मीनू के कॉलेज के डीन का रोल निभाएंगे। यह अनुपमा की किस्मत बदलने का काम करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

आशा भवन को बिकने से ऐसे बचाएगी अनु

दरअसल जय कॉलेज के डीन के रूप में अनुपमा को कैटरिंग और कैंटीन दोनों का ऑर्डर देगा, जिससे आशा भवन बिकने से बच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स लेकर आएगा नया तूफान

वहीं शो में शिवानी गोसाईं का भी अहम रोल होगा। शिवानी शो में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान लेकर आएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को पहचानने से इंकार करेगी आध्या

दरअसल शिवानी, अनुज-अनु की बेटी आध्या की नई मां होंगी। शिवानी सीरियल में आध्या को प्रिया नाम देती है। वहीं आध्या भी अनु को अपनी मां मानने से इंकार कर देती है।

Image credits: Social Media

कौन हैं यह खूबसूरत लड़की, जिसने कन्फर्म की 'Bigg Boss 18' में एंट्री?

GHKKPM Spoiler: सवी की सगाई में यह शख्स लाएगा तूफान, होगा जमकर हंगामा

जानिए KBC के लिए अमिताभ बच्चन का कौन है स्टाइलिस्ट, वसूलता है करोड़ों

Anupamaa Maha Twist: शो में हुई अनु-अनुज के नए दुश्मन की एंट्री