GHKKPM Maha Twist: ऐसे ईशान को ईशा का सच बताएगी सवि
TV Dec 16 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि को मिली यह खास चीज
गुम है किसी के प्यार में में रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रीवा के घर पर सवि को ईशान की तस्वीर मिलती है। हालांकि, वो इसे देख नहीं पाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान देगा सबको पार्टी
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान सबको बताएगा कि उसके कॉलेज को बेस्ट कॉलेज का अवॉर्ड मिला है। ऐसे में ईशान एक शानदार पार्टी देने का प्लान करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे प्ले का आयोजन
पार्टी से पहले ईशान के कॉलेज के बच्चे एक प्ले का आयोजन करने की तैयारी करेंगे। इस प्ले में सुरेखा का ईशा से आमना-सामना होगा। इसके बाद शो में जबर्दस्त ड्रामा शुरू होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि करेगी यह काम
वहीं सवि इस प्ले के जरिए सबको ईशान और ईशा की कहानी दिखाएगी। सवि बताएगी कि किस तरह से ईशान और ईशा को अपने फायदे के लिए परिवार ने अलग कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा-ईशान हो जाएंगे इमोशनल
फिर अपनी कहानी देखकर ईशा और ईशान इमोशनल हो जाएंगे। वहीं सुरेखा आग बबूला हो जाएगी। खास बात तो यह होगी कि ईशान समझ जाएगा कि उसे बचपन में बेवकूफ बनाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के पीछे पड़ेगी मीडिया
वहीं इसके बाद ईशा से नफरत करने के लिए ईशान खुद को कोसेगा। इस बीच सवि, ईशान और रीवा की लव स्टोरी को भी लीक कर देगी। ऐसे में मीडिया ईशान के पीछे पड़ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सवि को जलील करेगा ईशान
उसके बाद ईशान के कॉलेज में हंगामा खड़ा हो जाएगा और कॉलेज बुरी तरह से बदनाम हो जाएगा। ऐसे में ईशान, सवि को खूब जलील करेगा और उसे खरी खोटी सुनाएगा।