GHKKPM में सवि की स्ट्रगल स्टोरी सुन ईमोशनल हुआ ईशान, कर गया ये वादा
TV Oct 17 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि-ईशान की हुई दोस्ती
'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान और सवि की दोस्ती हो गई है। वहीं दोनों साथ में एक रात बिताएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
एक साथ फंसे सवि-ईशान
दरअसल ईशान, सवि के रूम का दरवाजा बंद करने की कोशिश करता है, तो हैंडल टूट जाता है और दरवाजा लॉक हो जाता है। इस वजह से दोनों एक साथ फंस जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि हुए इमोशनल
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, ईशान से अपना दर्द और दुख व्यक्त करेगी और अपनी लाइफ की परेशानियों के बारे में उसे बताएगी। इसके बाद दोनों इमोशनल हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान का सवि को लेकर बदला नजरिया
यह सुनने के बाद ईशान का सवि को लेकर नजरिया बदल जाएगा। यह दोनों के बीच एक कनेक्शन का पल होगा और ईशान सवि के संघर्ष को महसूस करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने बताई अपने स्ट्रगल की कहनी
सवि बताएगी कि कैसे उसने विमान विस्फोट में अपने पेरेंट्स को खो दिया, फिर कैसे भवानी ने उसे पढ़ाई से दूर रखने के लिए सालों तक उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने की ईशा की तारीफ
यहां तक कि उसकी शादी एक नशेड़ी और शराबी से तक तय कर दी। यहां तक कि सवि, ईशान को यह भी बताती है कि कैसे ईशा ने उसे वहां से भागने में मदद करके बचाया।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने किया सवि से वादा
फिर जब सवि, ईशान को अपने सपनों की वैल्यू के बारे में बातती है, तो ईशान, सवि से वादा करता है और कहता है कि वो उसके लिए हमेशा मौजूद रहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सुरेखा ने मारा शांतनु को ताना
दूसरी ओर, शांतनु भोसले हाउस लौट आता है, जिससे सभी खुश होते हैं। वहीं सुरेखा शांतनु को ताना मारती है कि ईशा ने उसकी चिंता के बिना उसे फिर से छोड़ दिया होगा।