Hindi

कौन है BB17 का यह महंगा कंटेस्टेंट, जिसका दंगों में लुट गया था सबकुछ

Hindi

BIGG BOSS 17 के महंगे कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुखी

सलमान खान का शो बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है। शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक मुनव्वर फारुखी के जुड़ी कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। 

Image credits: instagram
Hindi

BB 17 में मुनव्वर फारुखी को मिल रही इतना रकम

सलमान खान के शो BIGG BOSS 17 के लिए मुनव्वर फारुखी के एक हफ्ते के लिए 8 लाख रुपए मिल रहे हैं। उनकी गिनती सबसे महंगे प्रतिभागियों में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दंगों ने बर्बाद किया मुनव्वर फारुखी घर-परिवार

शायद कम ही लोग जानते हैं कि मुनव्वर फारुखी ने 2002 में हुए गुजरात दंगों में अपना घर-परिवार सब खो दिया था। इस हादसे के बाद उनकी मां का निधन हो गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

13 साल की उम्र में शुरू किया मुनव्वर फारुखी ने काम

गुजरात दंगों में अपना सबकुछ खो देने के बाद मुनव्वर मुंबई आ गए। मां के जाने के बाद पिता बीमार रहने लगे। मजबूरी में मुनव्वर को 13 साल की उम्र में काम करना पड़ा। 

Image credits: instagram
Hindi

बर्तन की दुकान पर काम करते थे मुनव्वर फारुखी

13 साल की उम्र में मुनव्वर फारुखी स्कूल जाने के दौरान एक बर्तन की दुकान पर काम करते थे, ताकि उनका घर का गुजारा चल सके। फिर उन्होंने ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

मुनव्वर फारुखी ने शुरू की कॉमेडी

2020 में मुनव्वर फारुखी ने अपने चैनल पर दाऊद, यमराज और औरत नामक एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया, जिससे उन्हें शुरुआती स्टारडम मिला।

Image credits: instagram
Hindi

मुनव्वर फारुखी ने बनाया गाना

मुनव्वर फारुखी ने स्पेक्ट्रा के साथ मिलकर अपना गाना जवाब तैयार किया। फिर लॉकअप शो जीतने के बाद उन्होंने प्रिंस नरूला के साथ टॉड नाम का गाना किया।

Image credits: instagram
Hindi

मुनव्वर फारुखी के पास है इतनी संपत्ति

मुनव्वर फारुखी एक शो के लिए अच्छी खासी रकम लेते है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram

TMKOC की दयाबेन को इस हाल में देख हर कोई SHOCKED

Bigg Boss कंटस्टेंट ने ऑन-स्क्रीन भाई से की शादी, इस वजह से हुआ तलाक

2 मूवी ने कमाए 300 करोड़, Bigg Boss में ये एक्ट्रेस वसूल रही तगड़ी फीस

GHKKPM के 3 Twist: रोमांटिक हुए ईशान-सवि, लगाया एक-दूसरे को गले