Hindi

GHKKPM के 3 Twists: रोमांटिक हुए ईशान-सवि, लगाया एक-दूसरे को गले

Hindi

ईशान ने की सवि की मदद

'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान की वजह से सवि को हॉस्टल में रूम मिल जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को बहू बनना चाहती है ईशा

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशा और शांतनु को लगता है कि सवि, ईशान के लिए सबसे सही लड़की है, क्यों वो ईशान के लिए एक ऐसी लड़की चाहती थी, जो उसे जीवन में सही राह दिखा सके।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने खड़ी की नई मुसीबत

वहीं दूसरी ओर ईशान, सवि से मिलने जाएगा ऐसे में वो दरवाजा बंद नहीं होने के बारे में उससे शिकायत करेगी। इसके बाद ईशान दरवाजा बंद करने की कोशिश करेगा, तो हैंडल टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हुई ईशान से नाराज

इसके बाद दरवाजा लॉक हो जाएगा। ईशान इसे खोलने की कोशिश करेगा, लेकिन वो खुलेगा नहीं। फिर सवि सब खराब करने पर ईशान पर गुस्सा होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान-सवि की हुई लड़ाई

ईशान उसे अपना मुंह बंद करने के लिए कहेगा। फिर वो अपना फोन ढूंढेगा, उसके बाद उसे याद आएगा कि उसका फोन कार में ही रह गया है। इसके बाद दोनों चिढ़ जाते हैं और झगड़ने लगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि-ईशान ने एक-दूसरे को लगाया गले

इसके बाद ईशान-सवि एक रात एक-दूसरे के साथ बिताएंगे। फिर वो दोनों गलती से एक-दूसरे को गले भी लगालेंगे। ऐसे में दोनों की दिल की धड़कन तेज हो जाएंगी।

Image credits: Social Media

YRKKH Upcoming Twist: ऐसे होगी अक्षरा-अभिमन्यु की शादी

Anupamaa में 5 साल का लीप? ये होगा शो का नया विलेन

Bigg Boss 17 में इन 17 कंटेस्टेंट ने ली एंट्री, कोई एक्ट्रेस, कोई वकील

BIGG BOSS 17: पेशे से वकील, लेकिन हीरोइन से कम नहीं दिखतीं सना रईस खान