YRKKH Upcoming Twist: ऐसे होगी अक्षरा-अभिमन्यु की शादी
TV Oct 16 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social media
Hindi
अक्षरा हुई प्रेग्नेंट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा-अभिमन्यु की शादी होने वाली है, लेकिन इसके पहले सबके अक्षरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
अबीर के कान भरेगी मंजरी
अब शो में दिखाया जाएगा कि मंजरी लगातार अक्षरा पर अभिनव के बच्चे को अबॉर्शन कराने का दबाव डालेगी। वहीं मंजरी, अबीर को अक्षरा और बच्चे के खिलाफ भड़काएगी।
Image credits: Social media
Hindi
अक्षरा कराएगी बच्चे का अबॉर्शन ?
वहीं इसी वजह से अबीर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। इन चीजों को देखकर अक्षरा परेशान हो जाएगी और बच्चे का अबॉर्शन कराने के लिए क्लिनिक पहुंच जाएगी।
Image credits: Social media
Hindi
अक्षरा को बचा लेगा अभि
हालांकि अक्षरा का दिल उसे ये करने के लिए मंजूरी नहीं देगा। इसके बाद अभिमन्यु को मंजरी की इस चाल के बारे में पता चल जाएगा। इसके बाद अभिमन्यु, अक्षरा को जाकर बचा लेगा।
Image credits: Social media
Hindi
मंजरी को खरी खोटी सुनाएगा अभिमन्यु
फिर वो मंजरी को खरी खोटी सुनाएगा। ऐसे में वो अभिमन्यु को समझाने की कोशिश करेगी कि अक्षरा को अपने परिवार की खुशी के लिए बच्चे का अबॉर्शन करा देना चाहिए। यह बात सुनकर अभि भड़क जाएगा।
Image credits: Social media
Hindi
अक्षरा-अभिमन्यु की हो जाएगी शादी
इसके बाद अभि, अक्षु की आंख बंद करके किसी 2 ऑप्शन में से एक को चुनने के लिए कहेगा। ऐसे में अक्षरा मंगलसूत्र और सिन्दूर चुनेगा। इसके बाद वो कोर्ट मैरिज करने का फैसला करेंगे।
Image credits: Social media
Hindi
अबीर की हो जाएगी मौत
फिर आरोही यह बात बिड़ला और मंजरी को बताएगी। हालांकि, अक्षरा जल्द ही सब कुछ खोने वाली है, क्योंकि अभिमन्यु और अबीर का एक्सीडेंट होने वाला है, जिसमें अबीर की मौत हो जाएगी।