TV

GHKKPM का Maha Twist: इस वजह से झटपट हो जाएगी ईशान-सवि की शादी!

Image credits: Social Media

सवि ने खड़ा किया नया बिखेड़ा

'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले दिनों में काफी ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि धुर्वा की सगाई में सवि ने जाकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

Image credits: Social Media

सवि रोकेगी दूर्वा की शादी

दरअसल सवि को पता चलेगा कि धुर्वा का होने वाला पति समर्थ है, ऐसे में वो इस शादी को रोकने की हर मुमकिन कोशिश में लग जाएगी। वहीं सवि सबूत मांगने के लिए ईशा को फोन करेगी।

Image credits: Social Media

ईशान को आया गुस्सा

इसके बाद सवि फोन पर ईशान को सारी बात बताएगी। सच जानकर ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो समर्थ की पिटाई कर देगा।

Image credits: Social Media

ईशान को इस शख्स ने दी धमकी

इसके बाद ईशान पुलिस को बुला लेगा ऐसे में पुलिस समर्थ को गिरफ्तार करके ले जाएगी। जाने से पहले सवि का एक्स ईशान को बर्बाद कर देने की धमकी देकर जाएगा।

Image credits: Social Media

ईशान करेगा सवि को सपोर्ट

दूसरी तरफ सभी लोग भोसले फैमिली को ताने मारेंगे। ऐसे में सवि सबकी बोलती बंद कर देगी। वहीं ईशान भी सवि को सपोर्ट करेगा और कहेगा कि उसकी वजह से धुर्वा की जिंदगी बच गई।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

अब आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि किसी वजह से सवि की खूब बदनामी हो जाएगी, जिसके बाद ईशान और सवि की शादी हो जाएगी। वहीं दोनों को प्यार का एहसास भी हो जाएगा।

Image credits: Social Media