Hindi

GHKKPM के 4 Twist: इस हालत में पकड़ी गई सवी, मचा खूब हंगामा

Hindi

लीप के बाद से ऐसे बदली सवी की लाइफ

'गुम है किसी के प्यार में' कुछ समय पहले ही लीप आया था। लीप के बाद सवी की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। सवी टीचर बन गई है और उसकी जिंदगी में सई-रजत की एंट्री हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत करने जा रहा सवी से नकली शादी

अभी तक शो में दिखाया गया कि सई की कस्टडी पाने के लिए रजत ने सवी से नकली शादी करने का प्लान बनाया है, जिससे वो कोर्ट में दिखा सके कि वो सई को बेहतर भविष्य दे सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स समझेगा सवी को चोर

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी-रजत, सई के साथ शॉपिंग करने जाएगी। ऐसे में वो सई को घड़ी दिलाने का सोचेगी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं होंगे। इतने में वहां का गार्ड सवी को चोर समझ लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को हुई यह बीमारी

इस दौरान रजत, सवी की मदद करेगा। रजत वहां पर कहेगा कि सवी को चोरी करने की बीमारी है, जिससे सवी नाराज हो जाएगी। इसी बीच रजत का एक दोस्त उससे मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत-सवी करेंगे यह नाटक

यहां पर रजत-सवी पती-पत्नी बनने का नाटक करने लगेंगे। इस दौरान सवी, रजत को खूब ताने मारेगी। रजत और सवी को साथ देखकर सई काफी खुश हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं सई, सवी-रजत की शादी कराना चाहेगी। ऐसे में रजत, सवी से सगाई करने का फैसला करेगा। अब देखना खास है की यह झूठी शादी असली शादी में कैसे बदलती है।

Image credits: Social Media

जानिए किन STARS ने वसूली Khatron Ke Khiladi 14 के मेकर्स से मोटी रकम

Jhanak की TRP में आई उछाल, जानें Anupamaa-GHKKPM का हाल

YRKKH Spoiler Alert: दादी सा अरमान से ऐसे लेंगी बदला

Anupamaa के 3 Twist: अनुपमा की वजह से इस शख्स को मारेगा अनुज