YRKKH Spoiler Alert: दादी सा अरमान से ऐसे लेंगी बदला
TV Jul 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में रोहित आया वापस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित वापस आ गया है, जिससे सभी काफी खुश हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित पहले अरमान को खरीखोटी सुनाता है। वहीं रूही की भी बेइज्जती करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही मारेगी रोहित को थप्पाड़
अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित के गलत व्यवहार की वजह रूही उसे थप्पड़ मार देगी। वहीं रूही, दादी सा को बताएगी कि उससे रोहित की नफरत नहीं सही जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को समझाएगी अभीरा
दूसरी तरफ अरमान-अभीरा का रोमांस होगा। इसके बाद अभीरा, रोहित को आउट हाउस बुलाएगी और अरमान को माफ करने के लिए कहेगी। इस दौरान वो अरमान को उल्टा सीधा बोलने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान सुनेगा यह बातें
इस मौके पर रोहित, अभीरा को भी गलत बोलेगा। तब अभीरा, रोहित को सारी बातें बातेगी, जिसमें अरमान ने उसका सपोर्ट किया है। वहीं अरमान, रोहित और अभीरा की सब बातें सुन लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान का होगा बुरा हाल
ऐसे में अरमान टूट जाएगा। फिर अभिरा उसे संभालेगा। इसके बाद ऑफिस में दादी सा, अरमान का कैबिन रोहित को दे देंगी। वहीं दादी सा, अरमान के सारे केस रोहित को दे देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा करेंगी अरमान के साथ यह अत्याचार
यहां तक की दादी सा को कोई ऑफिस नहीं देंगी। वहीं ऑफिस में कोई भी अरमान की बात नहीं सुनेगा। ये सब देखकर अरमान की आंखें नम हो जाएंगी, लेकिन वो कुछ नहीं बोलेगा।