Hindi

YRKKH Twist: अरमान-अभीरा की लाइफ में आने वाली है यह गुड न्यूज

Hindi

इस वजह से रोहित हुआ अरमान से नाराज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस समय दिखाया जा रहा है कि रोहित वापस आ गया है और वो अरमान से काफी नाराज है। रोहित ने अरमान के साथ कोई भी रिश्ता रखने से इनकार कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित लगाएगा रूही पर यह आरोप

अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित और रूही रोमांटिक डेट पर जाएंगे। इस दौरान रोहित, रूही से सवाल करता है कि तुमने मुझे धोखा क्यों दिया। फिर वो उसे अरमान के साथ रहने के लिए कहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही के दुपट्टे पर लगी आग

ऐसे में रूही उसे थप्पड़ मार देती है। जैसे ही वो जाने वाली होती है, रोहित उसे रोक लेता है, क्योंकि उसके दुपट्टे में आग लग जाती है। रोहित उसे बचाता है। ऐसे में रूही रोने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही रखेगी रोहित का ख्याल

फिर रोहित-रूही एक साथ समय बिताएंगे। इसके बाद रूही, रोहित के लिए आदर्श पत्नी बनने की कोशिश करेगी और फिर प्यार से उसे दवा लेने के लिए मजबूर करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही होगी उदास

हालांकि, रोहित को थप्पड़ वाली घटना याद आती है और वो रूही पर पलट चांटा मार देता है। इससे रूही जोर-जोर से रोने लगती है। वहीं इस घटना से सभी लोग शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही-रोहित करेंगे फैमिली प्लान

वहीं खबरों के मुताबिक अरमान और अभीरा अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करेंगे और फैमिली प्लानिंग करने का सोचेंगे। अब देखना खास होगा कि अरमान, अभीरा पेरेंट्स कब बनेंगे।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3 में रणवीर शौरी ने इन लोगों को किया नॉमिनेट

GHKKPM Maha Spoiler: सवि-रजत की ऐसे होगी शादी

2024 में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नं. 1 ने सबको चौंकाया

Anupamaa Written Update: इस वजह से अनु के साथ बुरा व्यवहार करेगा अनुज