Hindi

Bigg Boss OTT 3 में रणवीर शौरी ने इन लोगों को किया नॉमिनेट

Hindi

रणवीर शौरी को मिली स्पेशल पावर

बिग बॉस OTT 3 का फिनाले जल्द ही होने वाला है। ऐसे में सना सुल्‍तान और अदनान शेख के बेघर होने के बाद एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कैप्टन रणवीर शौरी को स्पेशल पावर मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर शौरी ने किया इन लोगों को नॉमिनेट

रणवीर शौरी से बिग बॉस ने पहले 3 नाम मांगे, जिन्हें वो नॉमिनेट करना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और श‍िवानी कुमारी को नॉमिनेट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर शौरी ने इस शख्स का दिया साथ

इसके बाद रणवीर शौरी को इनमें से किसी एक को नॉमिनेशन से बचाने के लिए कहा, तो रणवीर ने अपने करीबी दोस्त अरमान मलिक को बचाया।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान हैं नॉमिनेट

आपको बता दें बिग बॉस ने अरमान मलिक को सजा दी है कि वो पूरे सीजन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। यह सजा उन्‍हें विशाल पांडे को थप्‍पड़ मारने के कारण मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस हाउस में यह हुआ टास्क

वहीं अब घर में राशन टास्क होगा, जिसमें रणवीर शौरी संचालक की भूमिका निभाएंगे। जबकि कंटेस्‍टेंट्स एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे, जिससे घर में घमासान मच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान की हुई इन लोगों से लड़ाई

इस दौरान अरमान मिलक की पहले सना मकबूल और लवकेश कटारिया से बहसबाजी होगी। इसके बाद अरमान और विशाल पांडे की लड़ाई होगी, जिसमें अरमान, विशाल को धक्का मार देंगे।

Image credits: Social Media

GHKKPM Maha Spoiler: सवि-रजत की ऐसे होगी शादी

2024 में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नं. 1 ने सबको चौंकाया

Anupamaa Written Update: इस वजह से अनु के साथ बुरा व्यवहार करेगा अनुज

BB OTT 3 Highlight: अरमान मलिक ने विशाल पांडे के साथ की यह घिनौनी हरकत