'गुम है किसी के प्यार में' लीप के बाद सवी और रजत की कहानी को दिखाया जा रहा है। जहां सवी के पति ईशान की मौत हो गई है। वहीं रजत का डिवोर्स हो चुका है और उसकी एक बेटी भी है।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत लेगा सवी की मदद
अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत की बेटी सई की कस्टडी वापस पाने के लिए रजत, सवी की मदद लेगा। इसके बाद सवी, सई की खुशी के लिए रजत से नकली शादी करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सई इस शख्स के साथ रहने के लिए होगी राजी
ऐसे में रजत कोर्ट में साबित करेगा कि वो सई को अच्छा परिवार दे सकता है। फिर कोर्ट में सई से पूछा जाएगा कि वो किसके साथ रहना चाहती है, तो वो सवी के साथ रहने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी-रजत को यह शख्स करेगा एक
हालांकि, भाग्यश्री इस नकली शादी को असली शादी में बदलने का प्लान करेगी। उसकी प्लानिंग के अनुसार, सवी और रजत एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
वहीं ईशा भी चाहती है कि सवी की शादी हो जाए। वो ठक्कर परिवार को पसंद नहीं करती है। हालांकि, आने वाले दिनों में सई की खातिर सवी और रजत को प्यार हो सकता है।