Hindi

GHKKPM के Twist: ऐसे होगा सवि को ईशान से प्यरा

Hindi

शो में चल रहा खूब ड्रामा

'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि का खूब ध्यान रख रहा है, जो भोसले फैमिली को अच्छा नहीं लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान करेगा सवि की मदद

अब शो में दिखाया जाएगा कि कॉलेज में सवि गिर जाएगी। इसके बाद ईशान उसकी मदद करेगा और उसे डॉक्टर के पास ले जाएगा। फिर वो उसकी पट्टी बांधने में मदद करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि-रीवा की हुई मुलाकात

इसके बाद सवि से रीवा से मुलाकात होती है। ऐसे में सवि उसे बताती है कि ईशान अब खूब मुस्कुराने लगे हैं। फिर वो बताती है कि ईशान ने उसके लिए बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा हुई शॉक

यह सब सुनकर रीवा शॉक्ड हो जाती है। इसके बाद सवि, रीवा को ईशान के पास ले जाती है। वहीं ईशान, रीवा को देखकर हैरान रह जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह होगा खास

शो में देखना खास होगा कि रीवा के आने के बाद ईशान और सवि की लव स्टोरी कैसे बढ़ेगी। वहीं शो में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा सवि को एहसास होगा कि वो ईशान को प्यार करने लगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा सवि को ईशान से प्यरा

वहीं दर्शक भी दोनों की लव स्टोरी देखना का इंतजार कर रहे हैं। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सवि, ईशान को मन ही मन प्यार करने लेगेगी।

Image credits: Social Media

पार्टी में दिखना है बोल्ड, तो रीक्रिएट करें माहिरा शर्मा के यह 8 लुक्स

Anupamaa Maha Twist: बापू जी की वजह से शो में होगी इस शख्स की मौत

कौन है 100 करोड़ का मालिक, जो सलमान खान के शो का बना है मास्टर माइंड

GHKPM MAHA Drama: एक-दूसरे में खोए सवि-ईशान, भयानक ट्विस्ट की ओर इशारा