GHKKPM Twist: इस वजह से शादी के मंडप से भाग जाएगा ईशान
TV Jan 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शुरू हुईं शादी की तैयारियां
'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि भोसले हाउस में ईशान और रीवा की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
समृद्ध बनाएगा प्लान
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि को समृद्ध किडनैप करने की कोशिश करेगा, लेकिन समृद्ध के पिता उसे सवि को किडनैप करने से रोक देंगे। दोनों नया प्लान बनाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान पहुंचा सवि के घर
वो समृद्ध से कहेंगे कि लाइट जाने के बाद कुछ करेंगे क्योंकि हमें पूरी फैमिली को किडनैप करना है। वहीं दूसरी ओर ईशान निनाद को छोड़ने सवि के घर जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के घर वाले करेंगे ईशान से यह रिक्वेस्ट
घर आते वक्त निनाद, ईशान से पुणे में सवि का ख्याल रखने का वादा लेगा। फिर सवी के घर वाले ईशान को फंक्शान में जाने को कहेंगा, लेकिन ईशान मना करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को ऐसे ब्लैकमेल करेगा समृद्ध
फिर सबकी रिक्वेस्ट पर ईशान मान जाएगा। इसके बाद समृद्ध, निनाद को किडनैप कर देगा। वहीं निनाद के नाम पर समृद्ध, सवि को शादी करने के लिए ब्लैकमेल करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अपने मंडप से भाग जाएगा ईशान
वहीं अपने आजोबा को बचाने के लिए सवि शादी के लिए हामी भर देगी। फिर ईशान-सवि की शादी की तारीख एक ही होगी। ऐसे में ईशान, सवि को बचाने के लिए शादी के मंडप से भाग जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी ईशान-सवि की शादी
इसके बाद ईशान, सवि से शादी कर लेगा। वहीं रीवा का इससे होश उड़ जाएगा। फिर सुरेखा भी सवि को अपने घर की बहू मानने से इनकार कर देगी, जिससे कहानी में ट्विस्ट आएगा।