YRKKH Highlights: इस शख्स के एक्सीडेंट से पोद्दार परिवार में छाया मातम
Hindi

YRKKH Highlights: इस शख्स के एक्सीडेंट से पोद्दार परिवार में छाया मातम

इस वजह से रोहित ने छोड़ा घर
Hindi

इस वजह से रोहित ने छोड़ा घर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित को अरमान-रूही के बारे में पता चल गया है। इस वजह से वो घर छोड़कर चला जाएगा।

Image credits: Social Media
अभीरा ने लिया यह फैसला
Hindi

अभीरा ने लिया यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा की कोशिश की वजह से रोहित वापस घर आ रहा होगा। वहीं अभीरा घर छोड़कर जाने का फैसला लेती है। वो अरमान से कहती है कि पोद्दार फैमिली में खुश नहीं है।

Image credits: Social Media
अरमान की मां ने अभीरा से मांगी माफी
Hindi

अरमान की मां ने अभीरा से मांगी माफी

तभी वहां पर अरमान की मां आ जाएंगी और वो अभीरा से हाथ जोड़कर माफी मांगेंगी। इस मौके पर अरमान की मां भी अभीरा से एक मौका मांगेंगी और उसे रुकने के लिए कहेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही, अभीरा से पूछेगी यह सवाल

इसके बाद वहां पर रूही आ जाएगी और वो अभीरा से घर न छोड़ने की एक वजह पूछएगी, तो अभीरा कुछ नहीं बोल पाएगी। फिर रूही, अभीरा को सोचने का बोलकर वहां से जाने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा देगी रूही को सलाह

तभी अभीरा, रूही से कहेगी कि मुझे लगता है कि तुम्हारे और रोहित के बीच काफी कुछ खराब है और तुम्हें वो सब सही करना चाहिए। रोहित बहुत अच्छा इंसान है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित का हुआ एक्सीडेंट

दूसरी ओर रोहित वेलकम करने के लिए अरमान एक बाइक लेकर आएगा और वो अपने पापा के साथ मिलकर उस बाइक को सजाएगा। फिर दो पुलिस ऑफिसर आएंगे, जो सबको रोहित के एक्सीडेंट की खबर देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही का हुआ बुरा हाल

फिर ये बात अभीरा रोहित के पापा और अरमान को बताएगी। यह बात रूही भी सुन लेगी और वो भी बुरी तरह टूट जाएगी। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में क्या-क्या खास होगा।

Image credits: Social Media

जानिए 2024 में कौन-कौन से TV कपल्स लेने वाले हैं सात फेरे

राम मंदिर की इस बात से दुखी हैं TV की सीता, PM मोदी से लगाई यह गुहार

Anupamaa Spoiler Alert: डिंपी से ऐसे प्यार का इजहार करेगा टीटू

Hit and Run में फंस चुके ये 5 सेलेब्स, एक को तो हो चुकी है जेल