Anupamaa Spoiler Alert: डिंपी से ऐसे प्यार का इजहार करेगा टीटू
TV Jan 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
छोटी करने लगी अनुपमा से नफरत
अनुपमा में हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अमेरिका में अनुज-अनुपमा अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं छोटी अपनी मां से नफरत करने लगी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से छोटी हो जाएगी परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अमेरिका में छोटी का सामना अनुपमा से होगा, जिसके बाद वो काफी परेशान हो जाएगी। इसके बाद वो अपनी मां को देखने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या छोटी को पहचान गई अनुपमा
आध्या यानी छोटी वहां पर छुप-छुपकर अनुपमा को देखेगी, लेकिन तभी अनुपमा बाहर आ जाएगी और उसे देखते ही 'बेबली' बोल देगी। ये सुनकर आध्या हैरान रह जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने छोटी से पूछी यह चीज
इस मौके पर अनुपमा, आध्या से पूछेगी कि क्या तुम्हें कुछ चाहिए? आध्या ये बोलकर निकल जाएगी कि आप कुछ नहीं कर सकती हो। आप कभी कुछ ठीक नहीं कर सकतीं।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी से मिलने पहुंचा टीटू
दूसरी तरफ शाह हाउस में डिंपी और काव्या घर के बाहर बच्चों के साथ होंगी और तभी वहां पर टीटू आ जाएगा, जिसे देखकर दोनों चौंक जाएंगी। फिर टीटू अंश के साथ खेलने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू ने किया प्यार का इजहार
तभी वहां पर वनराज आ जाएगा और टीटू को देख लेगा। वनराज सबको अंदर भेजकर टीटू को खरी खोटी सुनाने लगेगा। ऐसे में टीटू, वनराज को समझा देगा कि वो डिंपी से प्यार करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू ने लगाई वनराज की क्लास
टीटू वनराज को अच्छी तरह समझाएगा कि उसने डिंपी को कैद करके रखा है। वनराज को टीटू एहसास दिलाता है कि डिंपी प्यार से नहीं बल्कि डर से शाह हाउस में रह रही है।