GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?
Hindi

GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?

गुम है किसी के प्यार में शो में आने वाला है ट्विस्ट। सवि करेगी हंगामा।
Hindi

गुम है किसी के प्यार में शो में आने वाला है ट्विस्ट। सवि करेगी हंगामा।

Image credits: instagram
दूर्वा की सगाई समद्ध लाटकर से होगी। सभी पार्टी में खुश दिखेंगे।
Hindi

दूर्वा की सगाई समद्ध लाटकर से होगी। सभी पार्टी में खुश दिखेंगे।

Image credits: instagram
समद्ध लाटकर को देखकर सवि पुरानी बातें याद करने की कोशिश करेगी।
Hindi

समद्ध लाटकर को देखकर सवि पुरानी बातें याद करने की कोशिश करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सवि को याद आएगा समद्ध लाटकर धोखेबाज इंसान है। वह सगाई रोकने पहुंचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सवि, समद्ध को दूर्वा को अंगूठी पहनाने से रोकेगी। सभी हैरान होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सवि, समद्ध लाटकर को जोरदार तमाचा मारेगी और दूर्वा को आगाह करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सवि की हरकत पर सुरेखा आगबबूला हो जाएगी और माफी मांगने को कहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सवि सबके सामने समद्ध लाटकर की पोल खोलेगी और बताएगी वो धोखेबाज है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि पर कोई भरोसा नहीं करेगा पर ईशान उसे सबके सामने सपोर्ट करेगा।

Image credits: instagram

Anupama: क्या मालती देवी की साजिश कर देगी अनुपमा-अनुज को अलग ?

YRKKLH: आखिर कौन आ रहा अभिरा-अक्षरा की जिंदगी में मचाने तबाही?

BB17: अंकिता लोखंडे पति पर भड़की-चिल्लाई, अंट शंट बोला और फिर मारी लात

पाखी पर क्यों आगबबूला हो उठीं अनुपमा, इंट्रेस्टिंग है अपकमिंग एपिसोड