गुम है किसी के प्यार में शो में आने वाला है ट्विस्ट। सवि करेगी हंगामा।
Image credits: instagramदूर्वा की सगाई समद्ध लाटकर से होगी। सभी पार्टी में खुश दिखेंगे।
Image credits: instagramसमद्ध लाटकर को देखकर सवि पुरानी बातें याद करने की कोशिश करेगी।
Image credits: instagramसवि को याद आएगा समद्ध लाटकर धोखेबाज इंसान है। वह सगाई रोकने पहुंचेगी।
Image credits: instagramसवि, समद्ध को दूर्वा को अंगूठी पहनाने से रोकेगी। सभी हैरान होंगे।
Image credits: instagramसवि, समद्ध लाटकर को जोरदार तमाचा मारेगी और दूर्वा को आगाह करेगी।
Image credits: instagramसवि की हरकत पर सुरेखा आगबबूला हो जाएगी और माफी मांगने को कहेगी।
Image credits: instagramसवि सबके सामने समद्ध लाटकर की पोल खोलेगी और बताएगी वो धोखेबाज है।
Image credits: instagramसवि पर कोई भरोसा नहीं करेगा पर ईशान उसे सबके सामने सपोर्ट करेगा।
Image credits: instagramFind Next One