BB17: अंकिता लोखंडे पति पर भड़की-चिल्लाई, अंट शंट बोला और फिर मारी लात
TV Nov 15 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन में बहसबाजी
बिग बॉस 17 के घर में कुछ समय से अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच काफी मनमुटाव और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच रिश्तों को लेकर खटपट चल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बॉस ने बदला विक्की जैन का रूम
बिग बॉस 17 में हाल में विक्की जैन को दिल के मकान से निकालकर दिमाग वाले घर में शिफ्ट कर दिया गया। इससे अंकिता लोखंडे पति से अलग हो गई और उनका पारा चढ़ गया।
Image credits: instagram
Hindi
विक्की जैन को पसंद आया चेंज
बिग बॉस द्वारा विक्की जैन तो दिमाग के रूम में शिफ्ट करने पर जहां अंकिता लोखंडे दुखीं हुईं लेकिन विक्की काफी खुश दिखे। पति को खुश देख अंकिता ने खूब अंट-शंट बोला।
Image credits: instagram
Hindi
पति को खुश देख भड़की अंकिता लोखंडे
पति विक्की जैन को दिमाग के घर में जाकर खुश देख अंकिता लोखंडे अपना आपा खो बैठी। जब विक्की उनसे बात करने आते हैं तो गुस्से में उन्हें लात तक मार और दूर रहने को कहा।
Image credits: instagram
Hindi
भूल जा हम शादीशुदा हैं- अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे पति के शिफ्ट होने से बहुत गुस्सा होती हैं और कहती हैं- बहुत मजा आ रहा है तुझे। जब विक्की जैन उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो कहती हैं- भूल जा कि हम शादीशुदा हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे के बिहेवियर पर भड़के लोग
बिग बॉस 17 में पति विक्की जैन के साथ गलत तरह से बिहेव करने पर अंकिता लोखंडे पर लोग भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंकिता ने सारी हदें पार कर दी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे की हरकतों पर आए कमेंट्स
अंकिता लोखंडे का बिहेवियर देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- अंकिता, विक्की को खुद से ऊपर नहीं देख सकती। एक अन्य ने लिखा- अब पति को लात मारना ही बाकी रह गया था।