Hindi

BB17: अंकिता लोखंडे पति पर भड़की-चिल्लाई, अंट शंट बोला और फिर मारी लात

Hindi

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन में बहसबाजी

बिग बॉस 17 के घर में कुछ समय से अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच काफी मनमुटाव और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच रिश्तों को लेकर खटपट चल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस ने बदला विक्की जैन का रूम

बिग बॉस 17 में हाल में विक्की जैन को दिल के मकान से निकालकर दिमाग वाले घर में शिफ्ट कर दिया गया। इससे अंकिता लोखंडे पति से अलग हो गई और उनका पारा चढ़ गया। 

Image credits: instagram
Hindi

विक्की जैन को पसंद आया चेंज

बिग बॉस द्वारा विक्की जैन तो दिमाग के रूम में शिफ्ट करने पर जहां अंकिता लोखंडे दुखीं हुईं लेकिन विक्की काफी खुश दिखे। पति को खुश देख अंकिता ने खूब अंट-शंट बोला। 

Image credits: instagram
Hindi

पति को खुश देख भड़की अंकिता लोखंडे

पति विक्की जैन को दिमाग के घर में जाकर खुश देख अंकिता लोखंडे अपना आपा खो बैठी। जब विक्की उनसे बात करने आते हैं तो गुस्से में उन्हें लात तक मार और दूर रहने को कहा।

Image credits: instagram
Hindi

भूल जा हम शादीशुदा हैं- अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे पति के शिफ्ट होने से बहुत गुस्सा होती हैं और कहती हैं- बहुत मजा आ रहा है तुझे। जब विक्की जैन उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो कहती हैं- भूल जा कि हम शादीशुदा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे के बिहेवियर पर भड़के लोग

बिग बॉस 17 में पति विक्की जैन के साथ गलत तरह से बिहेव करने पर अंकिता लोखंडे पर लोग भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंकिता ने सारी हदें पार कर दी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे की हरकतों पर आए कमेंट्स

अंकिता लोखंडे का बिहेवियर देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- अंकिता, विक्की को खुद से ऊपर नहीं देख सकती। एक अन्य ने लिखा- अब पति को लात मारना ही बाकी रह गया था।

Image credits: instagram

पाखी पर क्यों आगबबूला हो उठीं अनुपमा, इंट्रेस्टिंग है अपकमिंग एपिसोड

अंकिता लोखंडे ने BB17 में चली एक शर्मनाक चाल, पति को लगाया दांव पर

ये हैं Jhalak Dikhhla Jaa 11 के 9 धनवान कंटेस्टेंट से, एक है सबसे अमीर

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया