Hindi

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया

Hindi

रामानंद सागर की रामायण

रामानंद सागर की रामायण आज भी दर्शकों की पसंदीदा है। इसमें अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था। 

Image credits: instagram
Hindi

बदल गई थी अरुण गोविल की लाइफ

अरुण गोविल ने कई बार शेयर किया है कि कैसे फैन्स उन्हें भगवान राम के रूप में पूजने लगे थे और उनकी जिंदगी बदल गई। हाल ही में उन्होंने राम के किरदार को लेकर बात की।

Image credits: instagram
Hindi

राम के रोल को लेकर अरुण गोविल का खुलासा

अरुण गोविल ने कहा कि रामायण को मिले रिस्पॉन्स से अच्छी और बुरी दोनों चीजें हुईं। उन्हें खूब मान-सम्मान मिला लेकिन वह कमर्शियल फिल्मों से पूरी तरह दूर हो गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल को रोल मिलना हुआ मुश्किल

अरुण गोविल ने बताया कि मेकर्स उन्हें कहते थे कि उनकी भगवान राम की इमेज इतनी मजबूत हो गई है कि वह केवल इसी रोल में फिट बैठते हैं और दूसरे में नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल ने राम की इमेज तोड़ने की कोशिश

अरुण गोविल ने बताया कि उन्होंने कुछ ग्रे-शेड वाले किरदार करके भगवान राम की अपनी छवि को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि यह रोल उनके लिए नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल को हुआ नुकसान

अरुण गोविल ने बताया कि राम का किरदार निभाने के बाद उनके करियर में डाउनफॉल आ गया था। उन्हें कमर्शियल फिल्मों के ऑफर्स तक मिलना बंद हो गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल की नई फिल्म

अरुण गोविल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल फिल्म हुकस बुकस में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विनय भारद्वाज ने किया है। फिल्म में वह एक कश्मीरी पंडित का रोल कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल की फिल्में

अरण गोविल ने सावन को आने दो, जुदाई, इतनी सी बात, पहेली, हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है।

Image credits: instagram

KBC 15: अमिताभ बच्चन के सामने पत्नी से लिपटकर क्यों रो पड़ा कंटेस्टेंट

KBC में गजब: हॉट सीट पर जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को क्यों मिले 1-1cr?

GHKKPM Twist: ईशान ने सवि को ऐसे किया प्रपोज, हुई नए विलेन की एंट्री!

कंगाली में हुई 'रामायण' के इस एक्टर की मौत, चॉल में ली आखिरी सांस