कंगाली में हुई 'रामायण' के इस एक्टर की मौत, चॉल में ली आखिरी सांस
Hindi

कंगाली में हुई 'रामायण' के इस एक्टर की मौत, चॉल में ली आखिरी सांस

सीरियल 'रामायण'  के राम अरुण गोविल का खुलासा
Hindi

सीरियल 'रामायण' के राम अरुण गोविल का खुलासा

80s के फेमस शो 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल ने खुलासा किया कि यह शो करने के बाद उन्हें कमर्शियल फ़िल्में मिलनी बंद हो गई थीं, जिससे उनकी कमाई बंद हो गई थी।

Image credits: Facebook
'रामायण' का वह एक्टर, जो गरीबी में मर गया
Hindi

'रामायण' का वह एक्टर, जो गरीबी में मर गया

वैसे, क्या आप जानते हैं कि 'रामायण' का एक एक्टर ऐसा भी था, जिसके आखिरी दिन गरीबी में गुजरे और कंगाली में ही उसने अंतिम सांस ली।

Image credits: Facebook
आखिर कौन था 'रामायण' का वह एक्टर
Hindi

आखिर कौन था 'रामायण' का वह एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है भारत भूषण। वे अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर हुआ करते थे। 'रामायण' में उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास का रोल निभाया था।

Image credits: Facebook
Hindi

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पैदा हुए थे भारत भूषण

भारत भूषण का जन्म 14 जून 1920 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। 1941 में उनकी डेब्यू फिल्म 'चित्रलेखा' आई और उनकी पहली हिट 'बैजू बावरा' थी, जो 1952 में आई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

भारत भूषण ने की हिट फिल्मों में किया काम

भारत भूषण ने करियर में 'चैतन्य महाप्रभु' और 'बरसात की रात' जैसी हिट फ़िल्में दीं और गीता बाली और नर्गिस समेत अपने दौर की लगभग हर बड़ी हीरोइन के साथ काम किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सफलता पचा नहीं पाए थे भारत भूषण

एक वक्त था, जब भारत भूषण सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल थे। लेकिन एक वक्त वह भी आया, जब उनकी फ़िल्में चलनी बंद हो गईं और वे दिवालिया हो गए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

जुए ने भारत भूषण को बर्बाद किया

कहा जाता ही कि भारत भूषण के करियर का पतन उनके प्रोड्यूसर बनने के बाद शुरू हुआ। दावा यह भी किया जाता है कि उन्होंने अपना ढेर सारा पैसा और प्रॉपर्टी जुए में गंवा दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

चॉल में ली थी भारत भूषण ने आखिरी सांस

एक वक्त था, जब भारत भूषण के पास मुंबई में कई बंगले थे। लेकिन दिवालिया होने के बाद उन्हें चॉल में आखिरी वक्त बिताना पड़ा। गरीबी में वहीं उनका निधन हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

मौत के वक्त 72 साल के भारत भूषण

17 जनवरी 1992 को जब भारत भूषण का निधन हुआ, उस वक्त वे 72 साल के थे। आज भी उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे महान एक्टर्स में होती है।

Image credits: Facebook

रामायण में राम का किरदार निभाने से Arun Govil की जेब हो गई थी खाली

कैटरीना कैफ ने किया सलमान खान संग डांस करने से इनकार!

Anupama Maha Twist: अनुपमा का सपना हुआ पूरा, ऐसे पहुंची अमेरिका!

मिडिल क्लास की फैशन सेंसेशन बनी ये TV एक्ट्रेस,करोड़ों में है कमाई