TV

रामायण में राम का किरदार निभाने से Arun Govil की जेब हो गई थी खाली

Image credits: Facebook

अरुण गोविल ने बताई सच्चाई

अरुण गोविल का कहना है कि रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद उन्हें कॉर्मिशियल फिल्में मिलनी बंद हो गईं थी। उनकी कमाई बंद हो गई थी । 

Image credits: Social Media

हुकस बुकस में दिखाई दिए अरुण गोविल

अरुण गोविल ने अपने करियर के स्ट्रगल के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान राम का किरदार निभाने के बाद उन्हें कमर्शियल फिल्में मिलनी बंद हो गईं थी।

Image credits: Social Media

फिल्मों से पूरी तरह कट गए थे अरुण गोविल

अरुण गोविल ने बताया कि “रामायण के बाद अच्छी और बुरी दोनों चीजें हुईं। मुझे बहुत आदर और सम्मान मिला लेकिन मैं कमर्शियल फिल्मों से पूरी तरह दूर हो गया।

Image credits: Social Media

डायरेक्टर ने अरुण गोविल को बताई मजबूरी

अरुण गोविल ने बताया कि ज्यादातर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर मुझसे कहते थे कि मेरी भगवान राम की छवि इतनी स्ट्रांग हो गई है कि वे अब उन्हें किसी और कैरेक्टर में कैसे मोल्ड करें।

Image credits: Facebook

अरुण गोविल को काम मिलना हुआ बंद

प्रोड्यूसर अरुण गोविल से बस यही कहते थे कि 'लोग आप में केवल भगवान राम देखते हैं, उन्हें कोई अन्य कैरेक्टर उनमें अब नहीं दिखता है' ।"

Image credits: Facebook

अरुण गोविल ने किए नेगेटिव किरदार

अरुण गोविल ने राम की छवि से निकलने के लिए कुछ 'ग्रे' शेड्स के किरदार भी किए थे। लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि यह उनके लिए नहीं है।

Image credits: Facebook

कश्मीरी पंडित के रोल में दिखे अरुण गोविल

अरुण गोविल ने अपनी अपकमिंग फिल्म हुकस बुकस के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका नाम थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन ये कश्मीरी में बोला जाने वाला एक आम शब्द है।

Image credits: Social Media

हुकस- बुकस की मीनिंग

हुकस- बुकस का मीनिंग होता है लोरी, जो कश्मीरी अक्सर गाते हैं, इसमें ईश्वर और इंसान के बीच एक रिश्ता कायम होता है।

Image credits: instagram

हुकस बुकस के किरदार

फिल्म में अरुण गोविल एक कश्मीरी पंडित के किरदार में हैं। इसमें दर्शील सफारी, मीर सरवर, सुजाता सहगल, गौतम विज, मीनाक्षी चुघ, मनीष गहरवार भी हैं।

Image credits: instagram

हुकस बुकस की रिलीज

3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई  हुकस बुकस को विनय भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है।  

Image credits: Social Media