GHKKPM Twist: ईशान ने सवि को ऐसे किया प्रपोज, हुई नए विलेन की एंट्री!
TV Nov 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान-सवि की हुई दोस्ती
'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान और सवि की दोस्ती हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि ऐसे करेंगे प्यार का इजहार
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान अपने प्यार का इजहार रोमियो और जूलियट बनकर करेंगे। वहीं दूसरी तरफ समर्थ और दूर्वा की शादी तय हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आए लव एंगल
दरअसल शो में सवि और ईशान का लव एंगल देखने को मिलने वाला है। इसमें सवि जूलियट बनकर ईशान से कहेगी, 'तुम्हारी मोहब्बत का हर एक लफ्ज मेरे जेहन में दर्ज है।'
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान, सवि से कहेगा यह बात
सवि आगे कहेगी, 'लेकिन हमारे परिवारों को इस पर ऐतराज है। इस पर ईशान कहेगा, 'जो दिल लगाते हैं, वो दुनिया वालों की चिंता नहीं करते हैं। हमारे प्यार में पर की कोई जगह नहीं है।'
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान से हुई बड़ी गलती
हालांकि इस दौरान ईशान बहुत बड़ी गलती कर देता है। ईशान, सवि से कहेगा, 'आई लव यू रीवा। सॉरी जूलियट'। वहीं रीवा, ईशान की जिंदगी में दोबारा एंट्री करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या रीवा बनेगी शो की नई विलेन
रीवा, ईशान की यह बात सुनकर बहुत खुश हो जाती है। अब देखना खास होगा कि शो में आने वाले एपिसोड में और क्या-क्या खास होने वाला है।