Hindi

अंकिता लोखंडे ने BB17 में चली एक शर्मनाक चाल, पति को लगाया दांव पर

Hindi

पति से अलग हुई अंकिता लोखंडे

बिग बॉस 17 के बीती रात वाले एपिसोड में देखने मिला कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को दिमाग के घर में शिफ्ट कर दिया है और पति से अलग होना वह बर्दाश्त नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

खा रहा अंकिता लोखंडे अकेलापन

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को जब दिमाग वाले मकान में शिफ्ट किया गया तो अंकिता लोखंडे को अकेलापन महसूस होने लगा। उन्हें अकेले रहने की आदत नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

बर्दाश्त नहीं कर पाई अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे पति से अलगाव बर्दाश्त नहीं कर पाई। इतना ही नहीं विक्की जैन को खुश देखकर और उनका खेल के प्रति सोचने का नजरिया देख अंकिता और ज्यादा गुस्सा हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे ने पति को कहा घटिया

अंकिता लोखंडे गुस्से में अपना आपा खो बैठी हैं और पति को घटिया तक कहती हैं। अंकिता ये भी कहती हैं कि वह इस तरह नहीं रह सकती और घर जाना चाहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की जैन को लेकर अंकिता लोखंडे का खुलासा

इसी बीच अंकिता लोखंडे ने पति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने कबूल किया कि वह विक्की को बिग बॉस में अपने खेल को अंजाम देने के लिए लेकर आईं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नील भट्ट को बताया बेहतर पति

अंकिता लोखंडे इतना गुस्सा जाती हैं कि वह पति की तुलना नील भट्ट से करती हैं। वह नील को बेहतर पति बताती हैं। अंकिता, विक्की से कहती हैं कि वह एक असफल पति हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गेम के लिए विक्की जैन को बिग बॉस लेकर आईं

अंकिता लोखंडे ने आखिरकार यह भी शेयर किया कि वह विक्की जैन को अपने खेल के लिए बिग बॉस 17 में लेकर आईं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे को फटकार

विक्की जैन को अपने खेल के लिए बिग बॉस 17 लाने वाली बात पर लोगों ने अंकिता लोखंडे को फटकारा। ये तक कहा कि दोनों नकली लड़ाई कर रहे हैं।

Image credits: instagram

ये हैं Jhalak Dikhhla Jaa 11 के 9 धनवान कंटेस्टेंट से, एक है सबसे अमीर

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया

KBC 15: अमिताभ बच्चन के सामने पत्नी से लिपटकर क्यों रो पड़ा कंटेस्टेंट

KBC में गजब: हॉट सीट पर जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को क्यों मिले 1-1cr?