अंकिता लोखंडे ने BB17 में चली एक शर्मनाक चाल, पति को लगाया दांव पर
TV Nov 15 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
पति से अलग हुई अंकिता लोखंडे
बिग बॉस 17 के बीती रात वाले एपिसोड में देखने मिला कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को दिमाग के घर में शिफ्ट कर दिया है और पति से अलग होना वह बर्दाश्त नहीं कर पाई।
Image credits: instagram
Hindi
खा रहा अंकिता लोखंडे अकेलापन
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को जब दिमाग वाले मकान में शिफ्ट किया गया तो अंकिता लोखंडे को अकेलापन महसूस होने लगा। उन्हें अकेले रहने की आदत नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
बर्दाश्त नहीं कर पाई अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे पति से अलगाव बर्दाश्त नहीं कर पाई। इतना ही नहीं विक्की जैन को खुश देखकर और उनका खेल के प्रति सोचने का नजरिया देख अंकिता और ज्यादा गुस्सा हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे ने पति को कहा घटिया
अंकिता लोखंडे गुस्से में अपना आपा खो बैठी हैं और पति को घटिया तक कहती हैं। अंकिता ये भी कहती हैं कि वह इस तरह नहीं रह सकती और घर जाना चाहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विक्की जैन को लेकर अंकिता लोखंडे का खुलासा
इसी बीच अंकिता लोखंडे ने पति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने कबूल किया कि वह विक्की को बिग बॉस में अपने खेल को अंजाम देने के लिए लेकर आईं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नील भट्ट को बताया बेहतर पति
अंकिता लोखंडे इतना गुस्सा जाती हैं कि वह पति की तुलना नील भट्ट से करती हैं। वह नील को बेहतर पति बताती हैं। अंकिता, विक्की से कहती हैं कि वह एक असफल पति हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गेम के लिए विक्की जैन को बिग बॉस लेकर आईं
अंकिता लोखंडे ने आखिरकार यह भी शेयर किया कि वह विक्की जैन को अपने खेल के लिए बिग बॉस 17 में लेकर आईं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे को फटकार
विक्की जैन को अपने खेल के लिए बिग बॉस 17 लाने वाली बात पर लोगों ने अंकिता लोखंडे को फटकारा। ये तक कहा कि दोनों नकली लड़ाई कर रहे हैं।