ये हैं Jhalak Dikhhla Jaa 11 के 9 धनवान कंटेस्टेंट से, एक है सबसे अमीर
TV Nov 15 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
तनीषा मुखर्जी
झलक दिखला जा 11 की प्रतिभागी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की नेटवर्थ 15 करोड़ है। तनीषा ने कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं।
Image credits: instagram
Hindi
शोएब इब्राहिम
ससुराल सिमर का टीवी शो से पॉपुलर हुए शोएब इब्राहिम भी झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब की नेटवर्थ 27 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर अली
टीवी के कई फेमस सीरियलों में नजर आ चुके आमिर अली एक शानदार एक्टर हैं। उनकी डांस स्किल्स भी कमाल की हैं। बता दें कि झलक दिखला जा 11 के प्रतिभागी आमिर की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिव ठाकरे
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के प्रतिभागी रहे शिव ठाकरे भी झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो वह 10 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया भी झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं। शो में जितने भी प्रतिभागी उनमें से सबसे अमीर उर्वशी हैं। उनकी नेटवर्थ 35 करोड़ रुपए है।
Image credits: instagram
Hindi
विवेक दाहिया
टीवी शो ये है मोहब्बतें फेम विवेक दाहिया भी पॉपुलर एक्टर हैं। दिव्यंका त्रिपाठी के पति विवेक भी झलक दिखला जा 11 का हिस्सा है। उनकी नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
करुणा पांडे
करुणा पांडे फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्हें प्रेम रतन धन पायो, देवांशी और पुष्पा इम्पॉसिबल में उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। झलक दिखला जा 11 की प्रतिभागी करुणा की नेटवर्थ 5 Cr है।
Image credits: instagram
Hindi
अंजली आनंद
खतरों के खिलाड़ी की प्रतिभागी रही अंजली आनंद भी झलक दिखला जा 11 की प्रतिभागी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अद्रिजा सिन्हा
डांस इंडिया डांस सहित अन्य डांस रियलिटी शो का हिस्सा रही अद्रिजा सिन्हा झलक दिखला जा 11 में भी अपनी डांस स्किल्स दिखा रही हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 5 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
झलक दिखला जा 11 को सोनी TV पर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे देख सकते हैं।