Hindi

ये हैं Jhalak Dikhhla Jaa 11 के 9 धनवान कंटेस्टेंट से, एक है सबसे अमीर

Hindi

तनीषा मुखर्जी

झलक दिखला जा 11 की प्रतिभागी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की नेटवर्थ 15 करोड़ है। तनीषा ने कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं।

Image credits: instagram
Hindi

शोएब इब्राहिम

ससुराल सिमर का टीवी शो से पॉपुलर हुए शोएब इब्राहिम भी झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब की नेटवर्थ 27 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर अली

टीवी के कई फेमस सीरियलों में नजर आ चुके आमिर अली एक शानदार एक्टर हैं। उनकी डांस स्किल्स भी कमाल की हैं। बता दें कि झलक दिखला जा 11 के प्रतिभागी आमिर की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शिव ठाकरे

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के प्रतिभागी रहे शिव ठाकरे भी झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो वह 10 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया भी झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं। शो में जितने भी प्रतिभागी उनमें से सबसे अमीर उर्वशी हैं। उनकी नेटवर्थ 35 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

विवेक दाहिया

टीवी शो ये है मोहब्बतें फेम विवेक दाहिया भी पॉपुलर एक्टर हैं। दिव्यंका त्रिपाठी के पति विवेक भी झलक दिखला जा 11 का हिस्सा है। उनकी नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करुणा पांडे

करुणा पांडे फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्हें प्रेम रतन धन पायो, देवांशी और पुष्पा इम्पॉसिबल में उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। झलक दिखला जा 11 की प्रतिभागी करुणा की नेटवर्थ 5 Cr है।

Image credits: instagram
Hindi

अंजली आनंद

खतरों के खिलाड़ी की प्रतिभागी रही अंजली आनंद भी झलक दिखला जा 11 की प्रतिभागी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अद्रिजा सिन्हा

डांस इंडिया डांस सहित अन्य डांस रियलिटी शो का हिस्सा रही अद्रिजा सिन्हा झलक दिखला जा 11 में भी अपनी डांस स्किल्स दिखा रही हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 5 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

झलक दिखला जा 11 को सोनी TV पर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे देख सकते हैं।

Image credits: instagram

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया

KBC 15: अमिताभ बच्चन के सामने पत्नी से लिपटकर क्यों रो पड़ा कंटेस्टेंट

KBC में गजब: हॉट सीट पर जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को क्यों मिले 1-1cr?

GHKKPM Twist: ईशान ने सवि को ऐसे किया प्रपोज, हुई नए विलेन की एंट्री!