Hindi

GHKKPM Spoiler: इस वजह से आधी रात को सवी को घर से बाहर निकालेगा रजत

Hindi

रजत करेगा सवी पर शक

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी देर रात में घर आएगी और रजत जब उससे पूछेगा कि वो कहां थी, तो वो जवाब नहीं देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रजत को आएगी एक्स वाइफ की याद

सवी के इस रवैये से सभी लोग नाराज हो जाएंगे। फिर सवी बताएगी कि वो स्कूल में काम के सिलसिले में रुकी थी। हालांकि, सवी की इन बातों को सुनकर रजत को आशका की याद आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को खरी खोटी सुनाएगा रजत

रजत को याद आएगा कि ऐसे ही आशिका भी उससे झूठ बोलती थी और उसे पीठ पीछे धोखा दे रही थी। फिर यह सब याद करने के बाद वो कहेगा कि सारी औरतें एक जैसी ही होती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को इस वजह से आएगा गुस्सा

रजत की यह बातें सुनकर सवी को गुस्सा आ जाएगा। इसके बाद ट्विस्ट तब आएगा, जब रजत को पता चल जाएगा कि सवी और के साथ थी। फिर रजत गुस्से में आधी रात को सवी को निकाल देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को नहीं मिलेगा लोन

इसके बाद सवी बैंक जाएगी 25 लाख का लोन लेने के लिए। फिर बैंक से ईशा के पास फोन जाएगा। इस दौरान ईशा को लगेगा कि कोई उसके साथ फ्रॉड कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में ईशा लोन लेने से मना कर देगी। वहीं अब देखना खास होगा कि रजत और सवी की लवस्टोरी कब और कैसे शुरू होगी।

Image credits: Social Media

CID 2 के साथ-साथ यह शोज भी कर रहे TV पर कमबैक, जानिए कब होंगे ऑनएयर

फॉलो करें Salman Khan का फिटनेस फंडा, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे यंग

Spoiler Alert: अनिरुद्ध के प्यार का यह जवाब देगी Jhanak

अचानक OTT पर ट्रेंड करने लगी Laapataa Ladies, जानें इसके खास 5 Points