GHKKPM Maha Alert: सवि लगाएगी रजत का दिमाग ठिकाने, क्यों शॉक्ड है सई
TV Sep 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
टीवी शो गुम है किसी के प्यार
गुम है किसी के प्यार में टीवी शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मजेदार होता जा रहा है। सवि-रजत की शादी के बाद दोनों की जिंदगी में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि-सई में बढ़ी नजदीकियां
शो में दिखाया कि शादी होने के बाद रजत की बेटी सई, सवि के और करीब आ गई है। इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि सई को लेकर रजत के तेवर बदल जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सई गायब, घरवाले परेशान
शो में देखने मिल रहा कि अपने पापा से डरी सई अचानक गायब हो जाती है। सई के नहीं मिलने से पूरे घरवालें परेशान होते है। सवि यहां-वहां फोन करके सई को ढूंढने की कोशिश करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यहां मिलती है सई
अचनाक घरवालों को कहीं से आवाज आती है और वे उसी तरफ भागते हैं। देखते है कि टेबल के नीचे सई छुपकर बैठी है। सवि उससे सवाल करती है और उसका जवाब उसे चौंका देता है।
Image credits: instagram
Hindi
डरकर सवि के गले लग जाती है सई
शो में दिखाया कि टेबल के नीचे छुपकर बैठी सई को जैसे ही पापा रजत की आवाज सुनाई देती है, वो डरकर सवि को गले लगा लेती है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि का चढ़ा पारा
सई की हालत देखकर सवि चौंक जाती है। उस समझ नहीं आता कि एक बाप अपनी बेटी के साथ ऐसा गलत बिवेह कैसे कर सकता है। उसका पारा चढ़ जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा GHKKPM में आगे
GHKKPM का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाका करने वाला होने वाला है। देखने मिलेगा कि सवि कैसे रजत की अक्ल ठिकाने लगाएगी है और सई क्यों शॉक्ड है, ये देखना दिलचस्प होगा।