Hindi

YRKKH से होगी हर्षद चोपड़ा की छुट्टी, ये 2 एक्टर्स लेंगे जगह

Hindi

कौन होगा शो का नया लीड

'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही लीप आने वाला है। इस वजह से यह शो सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं फैंस कई एक्टर्स का कयास लगा रहे हैं कि जो इसमें लीड रोल में नजर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

2 नाम आए सामने

पहले फहमान खान, शहीर शेख, रणदीप राय जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे थे। हालांकि, अब दो नाम कंफर्म हुए हैं, जिससे फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में अहम रोल निभाएंगे शहजादा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप के बाद 'शुभ शगुन' फेम एक्टर शहजादा धामी की एंट्री होगी। वह शो में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह हो सकता है शो का लीड एक्टर

वहीं, कई और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शो में शिवम खजूरिया नजर आएंगे। शो में वो हर्षद चोपड़ा को रिप्लेस करेंगे। शिवम को मेकर्स ने लीड के रूप में साइन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ने नहीं किया है ऑफिशियल अनाउंसमेंट

इस शो में वो शायद अबीर के रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस हो जाएंगे खुश

अगर ऐसा होता है तो शिवम और शहजादा के फैंस के लिए 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम की तरफ से किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में मेकर्स हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की शो से छुट्टी करते हैं या नहीं।

Image credits: Social Media

GHKKPM Spoiler: सवि ने इस शख्स को क्यों मारा थप्पड़?

सहेली बनी सौतन! Anupama की दोस्त डालेगी Anuj पर डोरे, मालती की नई चाल!

Bigg Boss 17 TWIST: आखिर किसने छेड़ा अंकिता लोखंडे को, हो गई आगबबूला

YRKKH के 3 ट्विस्ट: अक्षरा के ऊपर आई यह नई मुसीबत