Heeramandi first review: संजय लीला भंसाली पर फिदा हो गईं ये 2 एक्ट्रेस
TV Apr 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंचे सलमान खान
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' Heeramandi ) का प्रीमियर बुधवार, 24 अप्रैल को मुंबई में हुआ।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
हीरामंडी के प्रीमियर में जुटी स्टार कास्ट
इस इवेंट में वेब सीरीज़ की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। वहीं जेनेलिया देशमुख भी उस लिस्ट में शामिल थीं, जिन्होंने 'हीरामंडी' के पहले दो एपिसोड देखे थे ।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
हीरामंडी की रिलीज के पहले रिव्यू
जेनेलिया देशमुख ने दो एपिसोड का रिव्यू किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शो के बारे में डिटेल शेयर की है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
जेनेलिया ने बताया भव्य शो
जेनेलिया देशमुख ने शो के बारे में लिखा, “अभी हीरामंडी के 2 एपिसोड देखे, क्या बेहतरीन शो है, क्या जर्नी है, जिसमें आप हमें ले जाते हैं, संजय सर। हमेशा की तरह मंत्रमुग्ध।
Image credits: Instagram
Hindi
जेनेलिया ने बताया स्पेशल शो
जेनिलिया ने हीरामंडी की पूरी कास्ट की जमकर तारीफ करते हुए लिखा, नेटफ्लिक्स, यह रियल में खास है। '
Image credits: Instagram
Hindi
जेनेलिया ने भंसाली के साथ अपनी एक तस्वीर भी इंस्टा पर पोस्ट की है।
Image credits: social media
Hindi
हीरामंडी' के प्रीमियर में पहुंचीं ईशा देओल
ईशा देओल ने प्रीमियर में भंसाली से मुलाकात का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "संजय लीला भंसाली, आपसे अभिभूत हूं।"
-
Image credits: social media
Hindi
ईषा देओल ने की भंसाली की जमकर तारीफ
ईशा इस शो में फरदीन खान की एक्टिंग से आश्चर्यचकित रह गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शानदार शो। फरदीन खान वेलकम बैक, आप पर गर्व है,"