खूबसूरत हीरोइन का पति, पोर्न कांड में फंसा, अब तय हुई BB18 में एंट्री?
Hindi

खूबसूरत हीरोइन का पति, पोर्न कांड में फंसा, अब तय हुई BB18 में एंट्री?

बिग बॉस 18 के लिए पहला कंटेस्टेंट कन्फर्म?
Hindi

बिग बॉस 18 के लिए पहला कंटेस्टेंट कन्फर्म?

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' को शुरू होने में तकरीबन एक महीना है। लेकिन यह इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी से चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें एक कंटेस्टेंट कन्फर्म हो गया है।

Image credits: Social Media
'बिग बॉस 18' का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन?
Hindi

'बिग बॉस 18' का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन?

ख़बरों के मुताबिक़, खूबसूरत हीरोइन में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की 'बिग बॉस 18' में एंट्री लगभग तय हो गई है। 'बिग बॉस' के एक फैन ने इसकी पुष्टि की है।

Image credits: Social Media
'बिग बॉस 18' के फैन पेज ने किया लिखा?
Hindi

'बिग बॉस 18' के फैन पेज ने किया लिखा?

'बिग बॉस' के फैन पेज बिग ताज़ा खबरी से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें स्पष्ट लिखा है, "Cinfirmed? राज कुंद्रा 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने के लिए कन्फर्म। अब आएगा मजा।"

Image credits: Social Media
Hindi

पोर्न वीडियो बनाने के आरोप में फंसे थे राज कुंद्रा

राज 2021 में तब विवादों में थे, जब उन पर पोर्न वीडियो बनाने और उन्हें अपने प्लेटफॉर्म हॉट शॉट के जरिए बेचने का आरोप लगा था। जुलाई 2021 में उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दो महीने जेल में रहे थे राज कुंद्रा

IT Act 2000, इंडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ़ वीमेन एक्ट और IPC के संबंधित सेक्शंस के तहत अरेस्ट हुए राज कुंद्रा लगभग 2 महीने जेल में रहे और सितम्बर 2021 में उन्हें जमानत मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अपने कांड पर फिल्म भी बना चुके राज कुंद्रा

राज कुंद्रा ने अपने पोर्नोग्राफी विवाद पर UT69 नाम से फिल्म भी बनाई है। इसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है और जेल में अंडर ट्रायल रहने के दौरान के 69 दिनों की कहानी बताई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी सलमान खान ने उड़ाया था राज कुंद्रा का मजाक

अगर वाकई राज कुंद्रा 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट बनकर आते हैं तो यह बेहद दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि यह वही शो है, जिसमें होस्ट सलमान खान उनका मजाक उड़ा चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने कब उड़ाया थ राज कुंद्रा का मजाक?

'बिग बॉस सीजन 15' में जब राज की साली शमिता शो में कंटेस्टेंट थीं। तब एक एपिसोड में सलमान ने कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में राज का मजाक उड़ाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कब शुरू होगा 'बिग बॉस' का 18वां सीजन

'बिग बॉस 18' को पिछले सीजंस की तरह सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में इसके लिए फोटोशूट कराया है। यह शो अक्टूबर से टेलीकास्ट होगा।

Image credits: Social Media

वेब सीरीज से कमाई के 10 तरीके, जानिए OTT पर कैसे बटोरती हैं करोड़ों?

Jhanak Maha Twist: शो में होगी झनक के इस खास शख्स की मौत

TRP बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अपनाई नई चाल, इन 8 शो में ऐसे लाएंगे TWIST

Megha Barsenge 3 ALERT: कौन करेगा मेघा को किडनैप, होगा ये बड़ा कांड