Hindi

वह मुस्लिम एक्टर, जिसने 3 बार निभाया कृष्ण का रोल, दो बार राम भी बना

Hindi

टीवी पर कृष्ण बन पॉपुलर हुआ मुस्लिम एक्टर

टीवी पर कई एक्टर कृष्ण के रोल में दिख चुके हैं और मशहूर हो चुके हैं। इनमें एक मुस्लिम एक्टर भी है, एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार कृष्ण का रोल कर चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है कृष्ण बनने वाला मुस्लिम एक्टर?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सिराज मुस्तफा खान। सिराज ने पहली बार 1997-1999 के बीच टेलीकास्ट हुए 'ओम नमः शिवाय' में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इन दो शो में भी कृष्ण बन नज़र आए सिराज मुस्तफा खान

सिराज मुस्तफा खान को बाद में 2001-2002 के बीच आए 'जय महाभारत' और 2003 में टेलीकास्ट हुए 'महारथी कर्ण' में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

भगवान राम का रोल भी कर चुके हैं सिराज मुस्तफा खान

सिराज TV शो 'जय हनुमान' (1997-2000), 'जय जय जय बजरंगबली'(2013-2015) में भगवान राम का रोल कर चुके हैं और उन्हें 'विष्णु पुराण' (2000) में महाबली की भूमिका में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं सिराज मुस्तफा खान?

सिराज मुस्तफा खान हिंदी टीवी शोज और फिल्मों के एक्टर हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक़, वे लखनऊ के रहने वाले हैं और फिलहाल मुंबई में रह रह कर एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आए सिराज मुस्तफा खान

सिराज को 'जियाला' (1998) और 'स्ट्राइकर' (2010) जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं। टीवी पर अन्य शोज की बात करें तो वे 'Ssshhhh... Koi Hai' और 'इश्कबाज़' जैसे शोज में भी दिख चुके हैं।

Image credits: Instagram

Uorfi Javed ने 3 साल से क्यों नहीं किया Sex? वजह जानकर घूम जाएगा माथा

कमाल है रुबीना दिलाइक का फिगर,TOP 5 सीक्रेट है स्लिम-ट्रिम बॉडी का राज

TV के 7 Krishna में से सबसे महंगा कौन, 1 की FEES सुनकर उड़ जाएंगे होश

Jhanak में सबसे अमीर कौन? शो की स्टारकास्ट की नेटवर्थ पर डालें एक नजर