वह मुस्लिम एक्टर, जिसने 3 बार निभाया कृष्ण का रोल, दो बार राम भी बना
TV Aug 26 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
टीवी पर कृष्ण बन पॉपुलर हुआ मुस्लिम एक्टर
टीवी पर कई एक्टर कृष्ण के रोल में दिख चुके हैं और मशहूर हो चुके हैं। इनमें एक मुस्लिम एक्टर भी है, एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार कृष्ण का रोल कर चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
आखिर कौन है कृष्ण बनने वाला मुस्लिम एक्टर?
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सिराज मुस्तफा खान। सिराज ने पहली बार 1997-1999 के बीच टेलीकास्ट हुए 'ओम नमः शिवाय' में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इन दो शो में भी कृष्ण बन नज़र आए सिराज मुस्तफा खान
सिराज मुस्तफा खान को बाद में 2001-2002 के बीच आए 'जय महाभारत' और 2003 में टेलीकास्ट हुए 'महारथी कर्ण' में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
भगवान राम का रोल भी कर चुके हैं सिराज मुस्तफा खान
सिराज TV शो 'जय हनुमान' (1997-2000), 'जय जय जय बजरंगबली'(2013-2015) में भगवान राम का रोल कर चुके हैं और उन्हें 'विष्णु पुराण' (2000) में महाबली की भूमिका में देखा जा चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन हैं सिराज मुस्तफा खान?
सिराज मुस्तफा खान हिंदी टीवी शोज और फिल्मों के एक्टर हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक़, वे लखनऊ के रहने वाले हैं और फिलहाल मुंबई में रह रह कर एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में भी नज़र आए सिराज मुस्तफा खान
सिराज को 'जियाला' (1998) और 'स्ट्राइकर' (2010) जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं। टीवी पर अन्य शोज की बात करें तो वे 'Ssshhhh... Koi Hai' और 'इश्कबाज़' जैसे शोज में भी दिख चुके हैं।