टीवी पर कई एक्टर कृष्ण के रोल में दिख चुके हैं और मशहूर हो चुके हैं। इनमें एक मुस्लिम एक्टर भी है, एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार कृष्ण का रोल कर चुका है।
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सिराज मुस्तफा खान। सिराज ने पहली बार 1997-1999 के बीच टेलीकास्ट हुए 'ओम नमः शिवाय' में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी।
सिराज मुस्तफा खान को बाद में 2001-2002 के बीच आए 'जय महाभारत' और 2003 में टेलीकास्ट हुए 'महारथी कर्ण' में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी।
सिराज TV शो 'जय हनुमान' (1997-2000), 'जय जय जय बजरंगबली'(2013-2015) में भगवान राम का रोल कर चुके हैं और उन्हें 'विष्णु पुराण' (2000) में महाबली की भूमिका में देखा जा चुका है।
सिराज मुस्तफा खान हिंदी टीवी शोज और फिल्मों के एक्टर हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक़, वे लखनऊ के रहने वाले हैं और फिलहाल मुंबई में रह रह कर एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं।
सिराज को 'जियाला' (1998) और 'स्ट्राइकर' (2010) जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं। टीवी पर अन्य शोज की बात करें तो वे 'Ssshhhh... Koi Hai' और 'इश्कबाज़' जैसे शोज में भी दिख चुके हैं।