Hindi

Uorfi Javed ने 3 साल से क्यों नहीं किया Sex? वजह जानकर घूम जाएगा माथा

Hindi

उर्फी जावेद का शॉकिंग खुलासा

उर्फी जावेद की मानें तो उन्होंने तीन साल से सेक्स नहीं किया है। उन्होंने अपने शो 'फॉलो कर लो यार' के एक एपिसोड के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है उर्फी जावेद का बयान

उर्फी ने दोस्तों काजोल, नैना और बहन असफी से बात से कहा, "मैंने 3 साल से सेक्स नहीं किया, 3 साल से किसी लड़के को Kiss नहीं किया। यहां तक कि किसी लड़के से रोमांटिक बातें भी नहीं की।"

Image credits: Social Media
Hindi

उर्फी जावेद ने क्यों नहीं किया 3 साल से सेक्स?

बकौल उर्फी, "लेकिन मैंने सेक्स क्यों नहीं किया? इसके पीछे वजह है।मैं 3 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नहीं होगा उर्फी का प्राइवेट जेट, उर्फी नहीं होगी किसी से भी वेट (Wet)।"

Image credits: Social Media
Hindi

अपने पार्टनर के सामने कमजोर नहीं पड़ना चाहतीं उर्फी जावेद

उर्फी ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपनी जिंदगी में बेहद आज़ाद रही हूं। मैंने सबकुछ अपने दम पर किया है। और इसीलिए मैं अपने पार्टनर के सामने कमज़ोर नहीं पड़ना चाहती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन कपूर पर है उर्फी जावेद का क्रश

उर्फी जावेद ने इसी शो पर यह खुलासा भी किया है कि अर्जुन कपूर पर उनका क्रश रहा है । उनके मुताबिक़, उन्हें लेकर उनके दिमाग में ऐसे ख्याल आते हैं, जिनकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है उर्फी जावेद का 'फॉलो कर लो यार' शो

'फॉलो कर लो यार' उर्फी जावेद का अपना रियलिटी शो है, जिसमें वे अपनी फैमिली के साथ नज़र आ रही हैं। इस शो को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media

कमाल है रुबीना दिलाइक का फिगर,TOP 5 सीक्रेट है स्लिम-ट्रिम बॉडी का राज

TV के 7 Krishna में से सबसे महंगा कौन, 1 की FEES सुनकर उड़ जाएंगे होश

Jhanak में सबसे अमीर कौन? शो की स्टारकास्ट की नेटवर्थ पर डालें एक नजर

महाभारत' में जूही चावला को मिला था द्रौपदी का रोल, फिर क्यों हुईं बाहर