Hindi

MAHA Spoiler:सृष्टि का सच ऐसे आया सामने, यह निकली Jhanak की सौतेली बहन

Hindi

झनक बना रही इसके खिलाफ प्लान

झनक में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक अपने पिता के साथ मिलकर सृष्टि के खिलाफ खतरनाक प्लान बना रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वकील के पास गई झनक

अब शो में दिखाया जाएगा कि सृष्टि को एक्सपोज करने के लिए झनक एक वकील के पास जाएगी। इसके बाद बृजभूषण, सृष्टि के खिलाफ सबूत लेकर वहां पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी की मां का होगा बुरा हाल

सृष्टि की एनिवर्सरी पार्टी के दौरान उसके लंबे समय से छिपे राज का पर्दाफाश हो जाएगा। दरअसल जब सृष्टि पार्टी में अर्शी को गले लगा रही होगी, तब वो देखेगी कि बृजभूषण और नूतन आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बृजभूषण करेगा यह खुलासा

इसके बाद बृजभूषण उसे गुलदस्ता सौंपते हुए उसे 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देगा और फिर कहेगा कि इस खास दिन उसे अर्शी और नूतन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण खुलासा करना है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक की मां की सच्चाई आई सामने

इस बात को सुनकर सृष्टि के होश उड़ जाएंगे। वहीं विनायक कहेगा कि अर्शी और नूतन दोनों सृष्टि की बेटियां हैं। अर्शी मेरी बेटी हैं, जबकि नूतन, सृष्टि और बृजभूषण की बेटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी को आएगा गुस्सा

यह राज को जानने के बाद सभी लोग शॉक रह जाएंगे। वहीं अर्शी का बुरा हाल हो जाएदा। वह सृष्टि के पास जाएगी, लेकिन जब सृष्टि कुछ नहीं बोलेगी, तो वो गुस्से में वहां से चली जाएगी।

Image credits: Social Media

अनुपमा जितनी संस्कारी, सौतेली बेटी उतनी ही बोल्ड-देखें 8 लेटेस्ट PHOTO

YRKKH में यह शख्स करेगा सुसाइड, लीप के बाद कहानी में आएंगे 3 TWIST

'वो बेहद डरावनी हैं...' Anupamaa की रियल लाइफ में ये क्या चल रहा?

जन्मदिन के 4 दिन पहले ही मौत? कौन था क्राइम पेट्रोल का यह एक्टर?