Hindi

MAHA TWIST: एक बार फिर ऐसे शुरू होगी की लवस्टोरी Jhanak-अनिरुद्ध

Hindi

झनक को आती है इसकी याद

झनक में हर रोज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक की तबीयत ठीक हो गई है और वो अकेले रहती है और उसे अनिरुद्ध की खूब याद सताती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से फूट-फूटकर रोती है झनक

ऐसे में झनक पुराने गाने सुनकर रोती रहती है। वहीं आदित्य झनक को एक डायरेक्टर से मिलवाता, जो उसे फिल्म ऑफर कर देता है। इससे भी झनक को कोई खुशी नहीं होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी को आता है गुस्सा

दूसरी तरफ अर्शी ट्रिप पर जाने की पैकिंग करती है, लेकिन अनिरुद्ध झनक की याद में डूबा रहता है। ऐसे में अनिरुद्ध के इस व्यवहार से अर्शी को गुस्सा आ जाता है और उनकी जमकर लड़ाई होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आ जाएगा। ऐसे में वो ICU में एडमिट होगा। यह बात सुनकर झनक काफी परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक-अनिरुद्ध को यह लोग करेंगे दूर

फिर झनक, अनिरुद्ध के जल्द ठीक होने के लिए मंदिर जाएगी। वहीं झनक का यह हाल देखकर आदित्य काफी परेशान हो जाएगा। उसे डर सताने लगेगा कि कहीं झनक-अनिरुद्ध एक न हो जाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस दौरान झनक-अनिरुद्ध को दूर करने के लिए आदित्य और अर्शी खूब साजिश करेंगे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कोई कुछ नहीं कर पाएगा और दोनों का मिलन हो जाएगा।

Image credits: Social Media

जानिए क्यों कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहलाती हैं Bigg Boss 18 की Nia Sharma

BIGG BOSS 18 के घर में रहने हर दिन इतनी मोटी रकम वसूल करेगी निया शर्मा

OTT पर लें गोविंदा की इन फिल्मों का मजा, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट

Jhanak-YRKKH में आएंगे बैक टू बैक TWIST, जानें बाकी शोज का हाल