जानिए क्यों कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहलाती हैं Bigg Boss 18 की Nia Sharma
TV Oct 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
क्यों चर्चा में रहती थीं निया
निया जब जमाई राजा की शूटिंग कर रही थीं, तब उनकी और रवि दुबे की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को नापसंद करते थे। इस वजह से वो चर्चा में रही थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
निया का यह वीडियो हुआ था वायरल
निया शर्मा ने एक इवेंट में अपनी को-एक्ट्रेस रिहाना पंडित को लिप किस किया था। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था और इस वजह से वो खूब कंट्रोवर्सी में रही थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
निया ने काटा था वल्गर केक
वहीं निया ने कुछ साल पहले अपने बर्थडे पर काफी वल्गर केक काटा था, जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
निया होती हैं काफी ट्रोल
इसके साथ ही निया अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। वहीं वो अपने आउटफिट की वजह से काफी ट्रोल भी होती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
निया ने की थी इस एक्ट्रेस से बहस
एक बार तो निया ने एक्टर पर्ल वी पुरी केस के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी से सोशल मीडिया पर जमकर बहस बाजी की थी, जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस 18 में नजर आएंगी निया
अब निया जल्द ही बिग बॉस 18 में नजर आने वाली हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि वो वहां पर क्या-क्या हंगामा करती हैं।