YRKKH के 3 TWIST: शो में आएगा लीप, इसके बच्चे की मां बनेगी रूही
TV Sep 30 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में आने वाला है लीप
'अनुपमा' से पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आने वाला है। मेकर्स इस शो में 3 महीने का लीप लाने का प्लान कर रहे हैं, जिससे अरमान-अभीरा की लाइफ में काफी ट्विस्ट आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा के बीच आएंगी दूरियां
ऐसे में लीप के बाद अरमान-अभीरा के बीच काफी दूरियां दिखाई देंगी। दरअसल लीप के बाद जहां अरमान अपने काम में बिजी होगा, वहीं अभीरा को अरमान का यह व्यवहार अच्छा नहीं लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा लेगी यह अहम फैसला
ऐसे में अभीरा, अरमान से दूर हो जाएगी और पोद्दार फर्म ज्वाइन कर लेगी। दोनों शादी के रिश्ते को सिर्फ निभाएंगे। इस वजह से उनकी लाइफ में काफी ट्विस्ट आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही बनेगी इसके बच्चे की मां
दूसरी तरफ रूही, अरमान को छोड़कर रोहित के साथ अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई है। ऐसे में लीप के बाद वो प्रेग्नेंट हो जाएगी। इस वजह से पोद्दार परिवार उसका खास ध्यान रखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स ने अरमान-अभीरा को दिया था श्राप
आपको बता दें अरमान-अभीरा की शादी के समय विद्या ने अपने बेटे अरमान और बहू अभीरा को खूब खरी खोटी सुनाई थी। यहां तक कि विद्या ने दोनों को खुश न रहने का श्राप तक दे दिया था।