Hindi

'TMKOC आर्टिस्ट के लिए जेल', शो छोड़ चुकीं 'रोशन भाभी' ने फिर बोला हमला

Hindi

विवादों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

पॉपुलर फैमिली शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर दिन नए विवाद में घिर रहा है। हाल ही में शो की सोनू पलक सिधवानी ने मेकर्स पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पलक सिधवानी ने शो के मेकर्स पर क्या आरोप लगाए?

पलक सिधवानी ने 'TMKOC' के मेकर्स पर मानसिक प्रताड़ना और कॉन्ट्रैक्ट के उलंघन के लिए गलत नोटिस भेजने और उनका 21 लाख रुपए का बकाया ना देने का आरोप भी लगाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पलक सिधवानी ने मेकर्स को लेकर यह दावा अभी किया

पलक ने दावा किया है कि जबसे उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया है, तब से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी सेहत ठीक ना होने के बावजूद उन्हें शूट के लिए बुलाया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

अब विवाद के बीच में कूदी TMKOC की 'रोशन भाभी'

पलक सिधवानी और निर्माताओं के विवाद के बीच अब TMKOC में रोशन भाभी का रोल निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री कूद पड़ी हैं। उन्होंने इस शो को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

जेनिफर मिस्त्री ने TMKOC को लेकर क्या कहा?

जेनिफर ने टाइम्स नाउ से बातचीत में दावा किया कि पलक के साथ जो हो रहा, वह कई एक्टर्स के साथ हो चुका है। उनकी मानें तो मेकर्स ने एक्टर्स को कभी शांति से शो छोड़ने नहीं दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

जेनिफर मिस्त्री ने TMKOC को बताया जेल

जेनिफर ने कहा कि 'तारक मेहता...' एक्टर्स के लिए जेल है। उन्होंने राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह का उदाहरण देकर कहा कि सभी को शो छोड़ते समय कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

सबको पता चलेगी TMKOC की हकीकत!

जेनिफर ने उम्मीद जताई है कि पलक सिधवानी सिचुएशन को अच्छी तरह से हैंडल करेंगी। उनके मुताबिक़, सब लोग जान जाएंगे कि प्रोडक्शन हाउस कलाकारों को कैसे प्रताड़ित करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जेनिफर ने TMKOC के निर्माता पर लगाया था सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप

जेनिफर ने TMOKC के निर्माता असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए शो छोड़ा था। इसी साल मार्च में वे केस जीती हैं। कोर्ट ने असित को उन्हें 5 लाख का हर्जाना देने को कहा।

Image credits: Social Media

ना CID, ना TMKOC, जानिए कौन है TV का लॉगेस्ट रनिंग शो!

हैरेसमेंट से पैसे न मिलने तक, इन STARS ने TMKOC के मेकर्स पर लगाए आरोप

Anupamaa Dhamaka: वनराज-काव्या के बाद अब इस शख्स ने कहा शो को अलविदा

इस फेमस यूट्यूबर का चैनल हुआ हैक, 6 सेलेब्स भी हो चुके हैं इसके शिकार