पॉपुलर फैमिली शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर दिन नए विवाद में घिर रहा है। हाल ही में शो की सोनू पलक सिधवानी ने मेकर्स पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
पलक सिधवानी ने 'TMKOC' के मेकर्स पर मानसिक प्रताड़ना और कॉन्ट्रैक्ट के उलंघन के लिए गलत नोटिस भेजने और उनका 21 लाख रुपए का बकाया ना देने का आरोप भी लगाया है।
पलक ने दावा किया है कि जबसे उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया है, तब से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी सेहत ठीक ना होने के बावजूद उन्हें शूट के लिए बुलाया गया।
पलक सिधवानी और निर्माताओं के विवाद के बीच अब TMKOC में रोशन भाभी का रोल निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री कूद पड़ी हैं। उन्होंने इस शो को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।
जेनिफर ने टाइम्स नाउ से बातचीत में दावा किया कि पलक के साथ जो हो रहा, वह कई एक्टर्स के साथ हो चुका है। उनकी मानें तो मेकर्स ने एक्टर्स को कभी शांति से शो छोड़ने नहीं दिया।
जेनिफर ने कहा कि 'तारक मेहता...' एक्टर्स के लिए जेल है। उन्होंने राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह का उदाहरण देकर कहा कि सभी को शो छोड़ते समय कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ा।
जेनिफर ने उम्मीद जताई है कि पलक सिधवानी सिचुएशन को अच्छी तरह से हैंडल करेंगी। उनके मुताबिक़, सब लोग जान जाएंगे कि प्रोडक्शन हाउस कलाकारों को कैसे प्रताड़ित करता है।
जेनिफर ने TMOKC के निर्माता असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए शो छोड़ा था। इसी साल मार्च में वे केस जीती हैं। कोर्ट ने असित को उन्हें 5 लाख का हर्जाना देने को कहा।