Hindi

हैरेसमेंट से पैसे न मिलने तक, इन STARS ने TMKOC के मेकर्स पर लगाए आरोप

Hindi

शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को साल 2022 में छोड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

जेनिफर मिस्त्री

'तारक मेहता…' फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर शारीरिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुचरण सिंह

TMKOC उर्फ गुरुचरण सिंह ने खुलासा किया था कि मेकर्स ने उन्हें बिना बताया ही इस शो से बाहर निकाल दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रिया आहूजा

शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन से सबका दिल जीतने वालीं दिशा वकानी भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नेहा मेहता

शो में अंजलि मेहता का रोल निभाने वाली नेहा मेहता ने पूरी पेमेंट न मिलने की वजह से इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पलक सिधवानी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने हाल ही में मेकर्स पर मेंटली हैरेस करने का आरोप लगाया है।

Image credits: Social Media

Anupamaa Dhamaka: वनराज-काव्या के बाद अब इस शख्स ने कहा शो को अलविदा

इस फेमस यूट्यूबर का चैनल हुआ हैक, 6 सेलेब्स भी हो चुके हैं इसके शिकार

अक्षय कुमार की वो डिजास्टर मूवी, जिससे हुआ 50Cr का घाटा,अब आएगी OTT पर

TRP लिस्ट में यह शो बना No.1, जानिए किन शोज पर मंडराया खतरा