कपिल शर्मा के पिता पुलिस विभाग में थे, लेकिन जब कॉमेडियन महज़ 16 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था।
कपिल शर्मा भी घर के खर्च में हाथ बंटाना चाहते थे, उन्होंने एक टेलीफोन बूथ पर नौकरी कर ली, उस समय कॉमेडियन को 500 रुपए मिलते थे।
कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी थी, कॉलेज में उन्होंने थिएटर करना शुरु किया। इसके बाद वे समझ गए कि वे कॉमेडी के लिए ही बने हैं।
कपिल शर्मा ने साल 2007 में 26 साल की उम्र में ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 में पार्टीसिपेट किया था, वे इस शो के विनर बने थे।
साल 2015 में उन्होंने अपने खुद के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को होस्ट करना शुरु किया।
इसके बाद तो कपिल शर्मा की निकल पड़ी, अब हर शो में उनका नाम जरुर होता है।
नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड के लिए वे कथित तौर पर एक एपिसोड का 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है । इसकी पहुंच दुनिया भर के 192 देशों तक है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो पहला ऐसा शो है जिसकी पहुंच सभी इंडियन शो में सबसे ज्यादा हो जाती है।