अगर ये 5 गलतियां नहीं सुधारीं, तो 2025 में Anupamaa में लग जाएगा ताला
TV Dec 28 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
लगातार गिरती जा रही अनुपमा की रेटिंग
साल 2024 के खत्म होते-होते अनुपमा की टीआरपी भी काफी गिर गई है। अब मेकर्स को कुछ करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में मेकर्स को इस शो को ऑफ एयर करना पड़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह चीज लोगों को नहीं आ रही पसंद
अनुपमा के मेकर्स थोड़े-थोड़े समय में लीप लेकर आए, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वहीं लोगों को नए किरदार भी अच्छे नहीं लग रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से लग रही शो की कहानी फेक
वहीं लोगों का कहना है कि अनुपमा का बुढ़ापा आ गया है, लेकिन तब भी वो बूढ़ी नहीं लगती है। इस वजह से शो की कहानी काफी फेक लगने लगी है।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स को है यह गलतफहमी
वहीं शो को कई पुराने एक्टर्स ने छोड़ दिया है। ऐसे में अगर राजन शाही को लग रहा है कि वो रुपाली के दमकर इस शो को टॉप पर ले जाएंगे, तो ऐसा होता नजर नहीं हो रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
लोगों को नहीं पसंद आ रही शो की कहानी
वहीं शो की कहानी में भी कुछ खास दम नहीं है। लोगों का कहना है कि रुपाली हर चीज में ओवर एक्टिंग करने लगती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस कैरेक्टर की एग्जिट भी नहीं आई लोगों को राज
दूसरी तरफ अलीशा परवीन को एक-दम से शो से बाहर कर दिया गया है, जो की लोगों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है।