YRKKH SPOILER: एक बार फिर ऐसे करीब आएंगे अरमान-अभीरा
TV Dec 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा आ रहे करीब
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा-अरमान एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं, जिससे सभी बहुत खुश हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पार्टी में अभीरा की हुई बेइज्जती
अब शो में दिखाया जाएगा कि क्रिसमस पार्टी होगी, जिसमें अभीरा काफी खूबसूरत लगेगी। इस दौरान अभीरा की ड्रेस पीछे से फट जाएगी। ऐसे में अरमान ढाल बनकर अभीरा की मदद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा अपने प्यार का इजहार
फिर अरमान, अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा। इसके बाद अभीरा, अरमान पर धीरे-धीरे भरोसा करने लेगी और फिर सवर्णा से कहेगी कि वो आज भी अरमान से बहुत प्यार करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा अभीरा की मदद
इसके बाद अभीरा कहेगी कि वो अरमान को एक और मौका जरूर देगी। हालांकि, इसके बाद भी अभीरा, अरमान की मदद लेने से मना कर देती है। इस वजह से अभीरा को सर्दी लग जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को ऐसे हो जाएगा नशा
फिर अभीरा होटल जाती है और वहां पर दवा मांग खाती है। इस दौरान उसे दवा के साइड इफेक्ट से नशा हो जाता है। ऐसे में अरमान-अभीरा काफी करीब आ जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में अरमान और अभीरा साथ रह पाएंगे या नहीं। वहीं अभीरा, अरमान को माफ करके अपनी जिंदगी आगे कैसे बढ़ाएगी।