Hindi

YRKKH DRAMA: अभीरा नहीं बल्कि यह शख्स केरगा अरमान को प्रपोज

Hindi

अभीरा-अरमान जाएंगे जयपुर

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा जयपुर गए हैं। ऐसे में अरमान अभीरा को मनाने में लगा हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा का बदलेगा लुक

अब शो में दिखाया जाएगा कि जयपुर में दोनों परिवार के बीच खूब तू-तू मैं-मैं होगी। इस दौरान अभीरा नई हेयर स्टाइल के साथ एंट्री लेती है, जिसे देखकर सभी चौंक जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा अपने प्यार का इजहार

ऐसे में अरमान, अभीरा को देखेगा और उन्हें गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करेगा। हालांकि, अभीरा इसका कोई जवाब नहीं देगी। इसके बाद दोनों परिवार के बीच फुटबॉल का मैच होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अरमान को प्रपोज

इस दौरान एक अंजान लड़की आकर अरमान को प्रपोज करेगी। वहीं यह सब देखकर अभीरा को खूब जलन होगी और फिर वो गुस्से में वहां से चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे करीब आएंगे मनीष-अबीर

इसके बाद दोनों परिवार के बीच फुटबॉल मैच होगा। इस मैच में अबीर अपने बी-नानू के साथ मिलकर पोद्दार परिवार को हरा देगा और फिर इस वजह से अबीर-बी-नानू करीब आ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अचानक क्यों चली जाएगी अभीरा

दूसरी तरफ अभीरा को एक फोन आएगा और वो जयपुर से चली जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि ऐसा क्या होता कि अभीरा वहां से चली जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अभीरा के यूं जाने के बाद अरमान उसे कैसे मनाएगा। यह देखना काफी दिलचस्प होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी टीआरपी भी काफी बढ़ जाएगी।

Image credits: Social Media

लड़का बनते-बनते हीरोइन बनी लड़की, जिसकी वेब सीरीज अब रेटिंग में TOP पर

YRKKH Spoiler: गुस्से में अभीरा करेगी यह काम, सभी लोग हो जाएंगे हैरान

TV पर तहलका मचाने आ रहे 8 शोज, TRP में YRKKH-JHANAK को देंगे टक्कर

OTT पर धमाल मचा रहे 8 शोज, द ग्रेट इंडियन कपिल शो को पछाड़ No.1 बनी ये